Move to Jagran APP

शेरपुर में रविदास भाईचारे ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन

दिल्ली के तुगलकाबाद में सतगुरु रविदास जी का मंदिर तोड़ने के आदेश पर रोष में शनिवार को शेरपुर के कातरो चौक में

By JagranEdited By: Updated: Sun, 11 Aug 2019 06:28 AM (IST)
Hero Image
शेरपुर में रविदास भाईचारे ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, संगरूर : दिल्ली के तुगलकाबाद में सतगुरु रविदास जी का मंदिर तोड़ने के आदेश पर रोष में शनिवार को शेरपुर के कातरो चौक में अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित लोगों ने धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी गुरुद्वारा रविदास महाराज शेरपुर से बाजारों में रोष मार्च करते हुए कातरो चौक में पहुंचे। धरने दौरान केंद्र व दिल्ली सरकार के खिलाफ रविदासिया भाईचारे ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने करीब एक घंटा यातायात बाधित रखा, जिस कारण आवाजाही करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। धरने के दौरान बहुजन समाज पार्टी के हलका इंचार्ज कुलवंत सिंह टिब्बा, जिलाध्यक्ष सरबजीत सिंह खेड़ी, हलका अध्यक्ष डॉ. सोमा सिंह गंडेवाल, दर्शन सिंह बाजवा ने कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाद में सतगुर रविदास जी का ऐतिहासिक मंदिर तोड़कर केंद्र व दिल्ली सरकार ने अनुसूचित जाति भाईचारे की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया है। इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। बसपा नेताओं ने इस मुद्दे खिलाफ सोमवार को शेरपुर बंद का आह्वान कर दिया है व दुकानदारों को इसमें सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर हरजीत सिंह पंच, गुरदीप सिंह खेड़ी, जसपाल सिंह बीरी, हाकम सिंह शेरपुर, गुरजीत सिंह मोहम्मदपुर, हरविदर सिंह शेरपुर, बलजीत सिंह गुमटी, संत बाबा राजवरिदर सिंह टिब्बा, जग्गी खेड़ी खुर्द, चमकौर सिंह, जोगिदर सिंह पंच उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।