Punjab Crime: नशा तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 4.08 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
Punjab Crime पंजाब के मलेरकोटला में पुलिस ने नशा विरोधी अभियान (Anti Drug Campaign) चलाते हुए तस्करों की नाक में नकेल कस दी है। पुलिस ने तस्करों की अवैध संपत्ति का जब्त किया है। तस्करी के पैसे से बनाई तस्करों की 4.08 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर दिया है। पंजाब पुलिस लगातार तस्करों पर नजर बनाए हुए है।
संवाद सूत्र, मलेरकोटला। नशा विरोधी अभियान के तहत मालेरकोटला पुलिस ने नशा तस्करों द्वारा नशा तस्करी के पैसे से बनाई संपत्ति को फ्रीज करने के अभियान के तहत कार्रवाई की गई। इसके तहत करीब 04 करोड़ आठ लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा
एसएसपी मालेरकोटला डॉ. सिमरत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे की बिक्री करके नशा तस्करों, परिवारों द्वारा बनाई गई अचल संपत्तियों को जब्त कर नशा तस्करों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।
उन्होंने एसपी (जांच) वैभव सहगल, डीएसपी मालेरकोटला गुरदेव सिंह व पुलिस स्टेशन सिटी-1 मालेरकोटला की टीम ने 02 आरोपियों आकाशदीप व योगेश बांसल से अवैध नशीली दवाओं के व्यापार के माध्यम से अवैध संपति बाबत गहनता से जांच की।
ये भी पढ़ें: Punjab News: 'खतरे में है लोकतंत्र, देश में चल रही नफरत की आंधी'; इंडी गठबंधन महारैली में केंद्र पर भड़के CM मान
चार करोड़ से ज्यादा की नाजायज संपत्ति हुई जब्त
गहन जांच के बाद 4 करोड़ 8 लाख 37 हजार रुपये की नाजायज संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया सपन्न करके केस भेजा गया। मंजूरी मिलने के बाद संपति को फ्रीज किया गया है। जब्त संपत्तियों की सूची में जिला संगरूर के पॉश इलाकों में आवासीय व वाणिज्यिक संपत्तियों के साथ-साथ चार पहिया वाहनों जैसी चल संपत्ति भी शामिल है। इसके अलावा एक अन्य केस में 03 अन्य आरोपियों की 2 करोड़ 83 लाख रुपये की संपत्ति जब्त करने के लिए संबंधित अथॉरिटी नई दिल्ली को केस बनाकर भेजा गया है।उन्होंने कहा कि इनके अतिरिक्त जिले में विभिन्न व्यापार मात्रा के 11 केसों में 68-एफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत तैयार किए जा रहे हैं। इन मामलों की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद संबंधित सक्षम प्राधिकारी को भेजा जाएगा।ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: दो अप्रैल को लुधियाना आएंगे रवनीत सिंह बिट्टू, रोड शो के जरिए करेंगे शक्ति प्रदर्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।