कुरान शरीफ के फटे पन्ने मिलने से तनाव, हवाई फायरिंग में दो घायल
मुस्लिम बहुल क्षेत्र मालेरकोटला में कुरान शरीफ के फटे पन्ने मिलने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान पुलिस फायरिंग में दो लोग घायल हो गए।
जेएनएन, संगरूर । मालेरकोटला में शुक्रवार देर रात को जरग चौक के निकट स्थित मदरसे के बाहर कुरान शरीफ के पन्ने फाड़े हुए मिले। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इससे गुस्साए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संगरूर-लुधियााना मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुख्य संसदीय सचिव व विधायक फरजाना आलम के घर पर भी तोडफ़ोड़ की, वहीं बस स्टैंड के निकट एक कार को आग लगा दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी किए। फायरिंग में दो व्यक्ति घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शहरभर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए आइजी पटियाला जोन पीएस उमरानंदल ने भी शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। उधर, मुफ्ती ए-पंजाब कांधलवी ने मुस्लिम भाईचारे से शांति बनाए रखने की अपील की है।
मुख्य संसदीय सचिव फरजाना आलम के पति इजहार आलम ने कुरान शरीफ की बेअदबी को सियासी ड्रामा करार दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा मुस्लिम भाईचारे की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर माहौल खराब करनी की कोशिश की जा रही है। उन्होंने एक कांग्रेस नेता, उसके पीए व एक आम आदमी पार्टी के नेता पर इस साजिश का आरोप लगाया। कुछ लोगों ने घर के अंदर दाखिल होने का भी प्रयास किया।ये भी पढ़ें : श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर किया पश्चाताप
कुरान शरीफ की बेअदबी की घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इस संकट की घड़ी में लोगों और खासकर मुस्लिम भाईचारे से शांति बनाए रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में कड़ी जद्दोजहद से हासिल की शांति और साम्प्रदायिक सद्भावना को भंग करने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।