SAD सांसद सिमरनजीत सिंह मान हाउस अरेस्ट, सुखपाल खेहरा ने मान सरकार पर लगाया आरोप; भाना सिद्धू के समर्थन में देने वाले थे धरना
MP Simranjit Singh Mann house arrest शिरोमणि अकाली दल के संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान को उनके घर गांव तलानिया में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। उनके घर के बाहर कई पुलिस मुलाजिम तैनात कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की ओर से आज भाना सिद्धू के समर्थन में धरना देने वाले थे।
जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब। शिरोमणि अकाली दल के संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान को उनके घर गांव तलानिया में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।
उनके घर के बाहर कई पुलिस मुलाजिम तैनात कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की ओर से आज भाना सिद्धू के समर्थन में धरना देने वाले थे।
सुबह छह बजे हाउस अरेस्ट किए गए सिमरनजीत
सिमरनजीत को सुबह 6:00 बजे होम अरेस्ट किया गया। किला हरनाम सिंह नगर में पुलिस फोर्स बड़ी गिनती में तैनात की गई है । वहीं दूसरी और इसकी खबर मिलते ही पार्टी के कर्मी वहां पर इकट्ठे होने शुरू हो गए हैं, लेकिन पुलिस की ओर से उन्हें घर के अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जा रही है।भाना सिद्धू के समर्थन में धरना देने वाले थे सिमरनजीत
बताया जा रहा है कि एम पी सिमरनजीत मान आज भाना सिद्धू की गिरफ्तारी के विरोध में थुरी में धरना देने वाले थे। इस मौके पर बातचीत करते हुए पार्टी के जरनल सेक्ट्री कुलदीप सिंह भगोवाल शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के मुख्य बलारे इकवाल सिंह ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की तरफ से आज धूरी में भाना सिद्धू के पक्ष में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाना था पर उससे पहले ही पंजाब पुलिस की तरफ से एम पी सिमरनजीत सिंह मान उनके घर में नजरबंद किया गया है।
सुखपाल सिंह खेहरा ने मान सरकार पर लगाए आरोप
बलारे इकवाल सिंह ने कहा कि इस पूरे घटना को लेकर उनकी ओर से लोकसभा के स्पीकर को पत्र लिखकर भेज दिया गया है। वहीं, सिमरनजीत सिंह मान को हाउस अरेस्ट करने पर सुखपाल सिंह खेहरा ने भगवंत मान सरकार पर आरोप लगाया है।Is Punjab turning into a military/police state like Pakistan? Why has @SimranjitSADA been detained today by the police of @BhagwantMann despite the fact that he had announced a peaceful protest today against the torturous illegal detention of @BhanaSidhuz ? Are we not allowed to… pic.twitter.com/HoDtYIOC73
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) February 1, 2024
उन्होंने सिमरनजीत को हाउस अरेस्ट करने का इलजाम मान सरकार पर लगाया है। खेहरा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सिमरनजीत सिंह को आज क्यों हाउस अरेस्ट किया गया। क्या पंजाब पाकिस्तान की तरह सैन्य/पुलिस राज्य बनता जा रहा है?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।