Move to Jagran APP

SAD सांसद सिमरनजीत सिंह मान हाउस अरेस्ट, सुखपाल खेहरा ने मान सरकार पर लगाया आरोप; भाना सिद्धू के समर्थन में देने वाले थे धरना

MP Simranjit Singh Mann house arrest शिरोमणि अकाली दल के संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान को उनके घर गांव तलानिया में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। उनके घर के बाहर कई पुलिस मुलाजिम तैनात कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की ओर से आज भाना सिद्धू के समर्थन में धरना देने वाले थे।

By Jagran News Edited By: Preeti Gupta Updated: Thu, 01 Feb 2024 12:19 PM (IST)
Hero Image
SAD सांसद सिमरनजीत सिंह मान हाउस अरेस्ट
जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब। शिरोमणि अकाली दल के संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान को उनके घर गांव तलानिया में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

उनके घर के बाहर कई पुलिस मुलाजिम तैनात कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की ओर से आज भाना सिद्धू के समर्थन में धरना देने वाले थे।

सुबह छह बजे हाउस अरेस्ट किए गए सिमरनजीत

सिमरनजीत को सुबह 6:00 बजे होम अरेस्ट किया गया। किला हरनाम सिंह नगर में पुलिस फोर्स बड़ी गिनती में तैनात की गई है । वहीं दूसरी और इसकी खबर मिलते ही पार्टी के कर्मी वहां पर इकट्ठे होने शुरू हो गए हैं, लेकिन पुलिस की ओर से उन्हें घर के अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

भाना सिद्धू के समर्थन में धरना देने वाले थे सिमरनजीत

बताया जा रहा है कि एम पी सिमरनजीत मान आज भाना सिद्धू की गिरफ्तारी के विरोध में थुरी में धरना देने वाले थे। इस मौके पर बातचीत करते हुए पार्टी के जरनल सेक्ट्री कुलदीप सिंह भगोवाल शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के मुख्य बलारे इकवाल सिंह ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की तरफ से आज धूरी में भाना सिद्धू के पक्ष में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाना था पर उससे पहले ही पंजाब पुलिस की तरफ से एम पी सिमरनजीत सिंह मान उनके घर में नजरबंद किया गया है।

सुखपाल सिंह खेहरा ने मान सरकार पर लगाए आरोप

बलारे इकवाल सिंह ने कहा कि इस पूरे घटना को लेकर उनकी ओर से लोकसभा के स्पीकर को पत्र लिखकर भेज दिया गया है। वहीं, सिमरनजीत सिंह मान को हाउस अरेस्ट करने पर सुखपाल सिंह खेहरा ने भगवंत मान सरकार पर आरोप लगाया है।

उन्होंने सिमरनजीत को हाउस अरेस्ट करने का इलजाम मान सरकार पर लगाया है। खेहरा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सिमरनजीत सिंह को आज क्यों हाउस अरेस्ट किया गया। क्या पंजाब पाकिस्तान की तरह सैन्य/पुलिस राज्य बनता जा रहा है?

'सिमरनजीत का हाउस अरेस्ट पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या'

सुखपाल खेहरा ने कहा कि भगवंत मान की पुलिस को यह पहले से ही पता था कि वह आज भाना सिद्धू के समर्थन में शांतिपूर्वक समर्थन करने वाले थे लेकिन उसके बाद भी उन्हें क्यों हाउस अरेस्ट किया गया।

उन्होंने कहा कि क्या हमें पंजाब में सरकार के गलत फैसलों का विरोध करने की भी इजाजत नहीं है? यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है और संविधान में निहित हमारे मौलिक अधिकारों की भी हत्या है।

यह भी पढ़ें- Chandigarh Mayor Election: नतीजे से नाखुश AAP, फैसले के खिलाफ SC का करेगी रुख; CM मान-केजरीवाल करेंगे बड़ा विरोध

मान-केजरीवाल बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीरें हटाएं

खेहरा ने कहा कि मैं सांसद सिमरनजीत सिंह मान की नाजायज हिरासत की कड़ी निंदा करता हूं और साथ ही आग्रह करता हूं कि भगवंतमान और अरविंद केजरीवाल बाबा साहेब अम्बेडकर जी की तस्वीरें हटा लें क्योंकि आप लोग उनकी विचारधारा का पालन नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें-  Chandigarh Mayor Election: नतीजों को लेकर कल दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करेगी AAP पार्टी, केजरीवाल समेत भगवंत मान भी होंगे शामिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।