Sangroor: मलेशिया जाना था घूमने तो रच लिया अपने ही अपहरण का ड्रामा, फ्लाइट से उतार कर वापस लाई पुलिस
मलेशिया घूमने के लिए खनौरी के एक गार्मेंट्स व्यापारी के 25 वर्षीय बेटे ने अपने ही अपहरण की कहानी बना डाली। इस घटना से पर्दा उस समय उठा जब परिवार को बेटे के मोबाइल से एक करोड़ रुपये की फिरौती का मैसेज मिला और उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Sun, 01 Jan 2023 09:49 AM (IST)
संगरूर, जागरण संवाददाता : मलेशिया घूमने के लिए खनौरी के एक गार्मेंट्स व्यापारी के 25 वर्षीय बेटे ने अपने ही अपहरण की कहानी बना डाली। इस घटना से पर्दा उस समय उठा जब परिवार को बेटे के मोबाइल से एक करोड़ रुपये की फिरौती का मैसेज मिला और उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की। इस पर हरकत में आई पुलिस ने दो घंटे में ही युवक को दिल्ली एयरपोर्ट पर मलेशिया जाने वाली फ्लाइट से बरामद कर लिया। उससे की गई पूछताछ में यह बात सामने आई कि उसने ही अपने अपहरण का यह ड्रामा मलेशिया में घूमने के लिए रचा था।
घरवालों को अपहरण की थी आशंका
एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब आठ बजे थाना खनौरी में सुभाष राम निवासी खनौरी ने सूचना दी कि 30 दिसंबर को साढ़े बारह बजे उसका बेटा नवीन कुमार अपनी माता को बाजार जाने का कहकर घर से गया था। रात सात बजकर 56 मिनट पर पिता के पास नवीन के नंबर से एक सीआर (एक करोड़) लिखा मैसेज आया व फिर 7 बजकर 58 मिनट पर नहीं तां कल मलेशिया बेच ता, मैसेज आया। उन्होंने शक हुआ कि उनके बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया है। सूचना के आधार पर एसपी (आइ) पलविंदर सिंह चीमा, डीएसपी खनौरी मनोज गोरसी, डीएसपी डी संगरूर करण सिंह, थाना खनौरी के एसएचओ सौरभ सबरवाल की अगुआई में टीमों ने सेंटिफिक एंड टेक्निकल तरीके से जांच आरंभ की। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन जांच की तो वह दिल्ली एयरपोर्ट की निकली व घर वालों से पूछताछ में पता चला कि नवीन कुमार पासपोर्ट, सभी एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड व बैंक खातों से लाखों रुपये निकलवा चुका है।
नहीं जा पाया था मलेशिया
पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट, इमीग्रेशन अधिकारियों व पुलिस से संपर्क किया। वहां लगे सीसीटीवी से पता चला कि वह सात बजकर 30 बजे इमरीग्रेशन चेकआउट कर चुका है व दस बजकर दस मिनट पर वह मलेशिया जा रहे हवाई जहाज में सवार हुआ है। उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट दस बजकर पांच मिनट पर मलेशिया के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन किन्हें कारणों से यह आधा घंटा लेट हो गई थी, जिसके चलते उसे फ्लाइट से उतार लिया गया व तुरंत हिरासत में ले लिया और फिर संगरूर वापस लाया गया।सख्त कार्रवाई करेंगे - एसएसपी ने कहा
एसएसपी लांबा ने कहा कि परिवार ने युवक के अपहरण की सूचना दी थी, लेकिन यह युवक द्वारा रचा गया ड्रामा साबित हुआ। पुलिस को गुमराह किया व डर फैलाने के प्रयास किया गया। युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ बनता मामला खनौरी थाने में दर्ज करके बनती कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।