संगरूर में किसानों को पराली न जलाने के लिए किया गया जागरूक, कहा- जलाने के बजाए प्रबंधन करें
पंजाब (Punjab News) के संगरूर में किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया गया। एसडीएम अमरगढ़ सुरिंदर कौर और खेतीबाड़ी विकास अधिकारी डॉ. नवदीप कुमार ने किसानों को पराली जलाने के दुष्प्रभावों और सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी वाली मशीनों के बारे में बताया। डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि ने भी दिड़बा इलाके के किसानों को जागरूक किया।
जागरण टीम, अमरगढ़/दिड़बा (संगरूर)। पराली जलाने न जलाने संबंधी किसानों को जागरूक करने के लिए चलाई मुहिम के तहत मंगलवार को सब डिवीजन अमरगढ़ के गांव रायपुर में किसान सिखलाई व जागरूकता कैंप लगाया गया।
इस अवसर पर एसडीएम अमरगढ़ सुरिंदर कौर ने शामिल हुए किसानों को पराली न जलाने हेतु प्रेरित किया। खेतीबाड़ी विकास अधिकारी डा. नवदीप कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पराली के हल के लिए भारी सब्सिडी पर मशीनें मुहैया करवाई जा रही हैं, इनमें बेलर, हैपी सीडर, चौपर, स्ट्रा रीपर शामिल है।
खेतीबाड़ी विभाग व सहिकारिता विभाग के अधिकारी गांव में सहकारी सभा के पास उपलब्ध मशीनरी की जानकारी किसानों को दे रहे है, ताकि किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। इस दौरान खेतीबाड़ी अधिकारी ने किसानों को मिट्टी की गुणवता, खाद व पराली प्रबंधन संबंधी बताया।
उधर जिला संगरूर के दिड़बा इलाके में डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा गांव मौड़ा, गुजरां, खनाल कलां, लाडबंजारा में जाकर किसानों को जागरूक किया। किसानों को बताया कि पराली के धुंए से जहां प्रदूषण होता है, वहीं सेहत पर बुरे असर होते हैं। ऐसे में खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग द्वारा किसानों को लगातार गांव में जाकर जागरूक किया जा रहा है।
डीसी संगरूर संदीप ऋषि ने कहा कि पराली जलाने से मिट्टी की उपजाऊ शक्ति कम होती है। इसलिए इसे जलाने से बचना चाहिए। इस मौके एसडीएम राजेश कुमार शर्मा, तहसीलदार सुमित ढिल्लों, बीडीपीओ जसविंदर सिंह, एसएचओ कमलदीप सिंह, हरविंदर सिंह, लखवंत सिंह, गुरवीर सिंह आदि मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।