Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नौजवानों को नशे से बचाने के लिए खेल सबसे कारगार तरीका', संगरूर में बोले पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा

    पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा है कि युवाओं को नशे से दूर रखने का सबसे अच्छा तरीका खेल है। संगरूर के माया गार्डन में बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। नशों के विरुद्ध युद्ध अभियान को जनता का समर्थन मिल रहा है और हर गांव में खेल मैदान बनाने का लक्ष्य है।

    By SACHIN DHANJAS Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:42 PM (IST)
    Hero Image
    नौजवानों को नशे से बचाने का सबसे कारगर तरीका है खेलों से जोड़ना: अमन अरोड़ा

    संवाद सूत्र, संगरूर। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि राज्य के युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने का सबसे प्रभावी माध्यम खेल हैं। युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने से उनका रुझान नशे से हटकर स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को स्थानीय माया गार्डन में तैयार किए गए बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम को अब जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

    लोग स्वयं आगे आकर खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस मैदान के निर्माण से जहां युवा खेलों से जुड़ेंगे, वहीं वे नशे जैसी बुराई से भी दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को नशे की बीमारी से बचाने के लिए युद्ध नशों के विरुद्ध नामक अभियान चलाया गया है, जिसे जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

    राज्य सरकार द्वारा नशे से संबंधित हर गतिविधि पर सख्ती से नकेल कसी जा रही है। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव को खेल मैदान की सुविधा दी जाए। इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

    उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में पंजाब के युवा खेलों के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश जुनेजा, माया गार्डन के बड़ी संख्या में निवासी, माया गार्डन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य व बड़ी संख्या में बैडमिंटन खिलाड़ी उपस्थित थे।