सिमरनजीत सिंह फिर नहीं बचा पाए जमानत
सिमरनजीत सिंह मान द्वारा लोकसभा क्षेत्र संगरूर से 2009 के बाद खूद चुनाव न लड़ने के कारण क्षेत्र व उनके दल का आधार बेहद कम हो गया था।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 23 May 2019 08:07 PM (IST)
जागरण संवाददाता, संगरूर :
वर्ष 1999 में लोकसभा हलका संगरूर से सांसद बने शिरोमणि अकाली दल (अ) के प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान 20 वर्ष बाद 2019 के लोकसभा चुनाव दौरान दोबारा संगरूर सीट पर अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। सिमरनजीत सिंह मान मात्र 48342 वोट पर ही सिमट गए। सिमरनजीत सिंह मान द्वारा लोकसभा क्षेत्र संगरूर से 2009 में चुनाव मैदान में कदम रखा था व जमानत जब्त हुई थी। उन्होंने पिछली बार आनंदपुर साहिब से चुनाव लड़ा था व लोकसभा क्षेत्र संगरूर से पार्टी के जिला प्रधान करनैल सिंह नारीके को टिकट दी थी, कितु जिस तरह का समर्थन सिमरनजीत सिंह मान के हिमायती भरते आए थे, वह करनैल सिंह नारीके को नहीं मिला। जिले के नेताओं ने बेशक उनकी चुनाव को अपनी बनाकर भी लड़ा था, कितु उन्हें 8014 मत ही प्राप्त हुए थे। इस बार सिमरनजीत सिंह मान खुद चुनाव लड़ने के लिए अखाडे में उतरे, लेकिन पार्टी के पक्के वोट बैंक तक ही पहुंच पाए। सिमरनजीत सिंह मान ने खुद चुनाव मैदान में उतरकर अंतिम सांसें गिन रही शिअद (अ) पार्टी में जान फूंकने का प्रयास किया, लेकिन उनका यह पक्का वोट बैंक केवल पार्टी को आक्सीजन देने का काम ही कर पाया। चुनाव दौरान देखा जा रहा था कि पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी के कारण सिख वोटर उन्हें पार्टी स्तर से ऊपर उठकर अपना उम्मीवार मान लेंगे। कितु परिणाम में बेशक यह प्रभाव देखने को नहीं मिला। 48 हजार के वोट बैंक पर सिमटे सिमरनजीत सिंह मान एक बार फिर अपनी जमानत बचाने में भी असफल रहे और लोकसभा हलका संगरूर में चौथे स्थान पर रहे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।