Sangroor: सूफियाना मुशायरा से महका उठा Sufi Festival, नए और लोकल कलाकारों के लिए बना मंच; एक दर्जन से ज्यादा छात्रों ने लिया भाग
Sufi Festival in Sangroor पंजाब स्थित संगरूर के मालेरकोटला सरकारी कॉलेज में चार दिवसीय सूफी महोत्सव चल रहा है। मुशायरा में विभिन्न कवियों ने अपनी शायरी से श्रोताओं को वाह-वाह करने को मजबूर कर दिया। शनिवार देर शाम समारोह दौरान पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की व कवियों की सराहना की।
By SACHIN DHANJASEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 17 Dec 2023 02:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मालेरकोटला। स्थानीय सरकारी कॉलेज में चल रहा चार दिवसीय सूफी महोत्सव उस समय अपने चरम पर पहुंच गया जब सूफियाना मुशायरा में विभिन्न कवियों ने अपनी शायरी से श्रोताओं को वाह-वाह करने को मजबूर कर दिया। शनिवार देर शाम समारोह दौरान पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की व कवियों की सराहना की।
पंजाबियों को अपने रंगले पंजाब पर गर्व
स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में सूफी संगीत को पुनर्जीवित करने के लिए जो ज्योति जलाई, उसे बुझने नहीं दिया जाएगा। पंजाबियों की इच्छा के अनुरूप पंजाब में सूफी व अन्य सभी रंग भरे जाएंगे। पंजाबियों को अपने रंगले पंजाब पर गर्व होगा। उन्होंने लोगों से पंजाब सरकार का सहयोग करने की अपील की।
यह भी पढ़ें: Sangroor News: मालेरकोटला में Sufi Festival का आगाज, चार दिनों तक सजेगी महफिल; कार्यक्रम में शामिल होंगे कई दिग्गज
उन्होंने अपने अख्तियारी खाते से डॉ. रूबीना शबनम, मीना महरोक, शाहनाज भारती, जफर अहमद जफर (सूफियाना कलाम पढ़ने वाले) को 50-50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने बाकी कवियों डॉ. मोहम्मद रफी, डॉ. सलीम जुबेरी, इफ्तखार शेख, अज़मल खान शेरवानी, रमज़ान सईद, अनवर अजर, ज़मीर अली ज़मीर को बाबा फरीद की भूमि फरीदकोट आने के लिए आमंत्रित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
इस बीच डॉ. मोहम्मद इकबाल व डॉ. मोहम्मद जमील ने सूफियाना मुशायरा में सूफीवाद पर शोध पत्र प्रस्तुत किए। इसके अलावा डा. रूबीना शबनम, डा. मोहम्मद रफी, डॉ. सलीम जुबैरी, इफ्तखार शेख, जफर अहमद जफर, जमीर अली जमीर, अजमल खान शेरवानी, रमजान सैयद, अनवर अज़हर, साजिद इशाक, शाहनाज भारती ने अपनी कविताएं पेश की। वनीत खान व सलामत अली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।