Move to Jagran APP

Barnala Crime: चोरों का आतंक! तीन दुकानों से गायब की हजारों की नगदी और सामान, डीवीआर पर भी कर दिया हाथ साफ

बरनाला के तपा में गुरुवार को नामदेव मार्ग पर दो दुकान और ताजोके रोड पर एक दुकान से हजारों रुपये की नगदी और सामान चोरी हो गई। पुलिस आसपास के कैमरों के आधार पर जांच कर रही है। चोरों ने दुकानों से हजारों रुपये की चोरी की। इसके साथ ही डीवीआर पर भी हाथ साफ कर दिया। पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena Updated: Fri, 26 Apr 2024 01:43 PM (IST)
Hero Image
तीन दुकानों से गायब की हजारों की नगदी और सामान।
संवाद सहयोगी, तपा बरनाला। तपा में गुरुवार रात चोरों द्वारा नामदेव मार्ग पर दो दुकान व ताजोके रोड पर अनाज मंडी के नजदीक एक दुकान से हजारों रुपये की नगदी और सामान चोरी हो गया। पुलिस ने आसपास लगे कैमरों के आधार पर जांच शुरू कर दी हैं। नामदेव मार्ग पर एक कपड़े की दुकान से चोरों द्वारा लगभग 20 से 25 हजार रुपये के कपड़े और साथ वाली मेडिकल की दुकान से कुछ नगदी और डीवीआर चोरी कर लिया गया।

अनाज मंडी के नजदीक ताजोके रोड पर खेती सेवा केंद्र के मालिक करण गुप्ता ने बताया कि चोरों द्वारा उसकी दुकान के सेंट्रल लॉक को नीचे जमीन से तोड़कर खोला गया और दुकान में से दस हजार रुपये की नगदी और डीवीआर चोरी कर लिया गया और वहां पर लगे डीवीआर व दो कैमरे भी साथ ले गए।

ये भी पढ़ें: Jalandhar News: मुख्यमंत्री मान आज लव-कुश चौक से भगत सिंह चौक तक करेंगे रोड शो, पवन कुमार टीनू के लिए करेंगे कैंपेन

सीसीटीवी के जरिए चोरों को तलाश रही पुलिस

दुकान मालिक करण गुप्ता ने बताया के कुछ दिन पहले नामदेव मार्ग पर चोरी वाली दुकानों के सामने से कुछ युवकों द्वारा एक मेडिकल की दुकान पर लूटपाट करने की कोशिश की गई थी, जिसे मेडिकल स्टोर संचालक ने नाकाम कर दिया था। उसके लगभग दो-तीन दिन बाद ही इसी जगह पर चोरी हो गई। डीएसपी तपा डॉक्टर मानवजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है और जल्दी इन चोरों को काबू कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सीएम भगवंत मान ने नन्ही बेटी को पहली बार स्वर्ण मंदिर के कराए दर्शन, देखिए अरदास करते हुए खास तस्वीरें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।