अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक, विचाराधीन कैदियों पर चर्चा
अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी संगरूर की बैठक जिला व सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी संगरूर की प्रधानगी में हुई।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 22 Jul 2021 06:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता, संगरूर
अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी संगरूर की बैठक जिला व सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी संगरूर की प्रधानगी में हुई। इसमें जिला जेल संगरूर व सब जेल मालेरकोटला में बंद विचाराधीन कैदियों पर विचार चर्चा की गई। जिला व सेशन जज हरपाल सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जिले में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी का गठन किया गया है। इसके तहत जेलों में बंद कैदियों पर विस्तारपूर्वक विश्लेषण किया जाता है। जैसे 435 सीआरपीसी या 436-ए सीआरपीसी के अंतर्गत रिहा होने के योग्य कैदी, इलाज की जरूरत वाले कैदी, राजीनामे योग्य मुकदमे के कैदी, चालान न आने पर जमानत पर रिहाई, 20 वर्षों के बंदियों संबंधी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी संगरूर के तालमेल से बहुत से कैदी जमानत पर रिहा किए गए व उन्हें कानूनी सहायता प्रदान की गई। बैठक में डीएसपी हेडक्वार्टर बूटा सिंह, अस्सिटेंट कमिश्नर प्रमोद सिगला, दीप्ति गोयल चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट सहित सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी संगरूर, सुपरिंटेडेंट जिला जेल संगरूर व डिप्टी सुपरिंटेडेंटसब जेल मालेरकोटला सदस्य मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।