Punjab Weather News: किसानों पर पड़ रही मौसम की मार, हल्की बूंदाबांदी ने रोकी गेहूं की कटाई
बीते दो दिन से सुबह में इलाके में हुई हल्की बूंदाबांदी ने किसानों की समस्या बढ़ा दी है। जिस कारण से एक बार फिर गेहूं की कटाई को रोका गया है। अभी तक 4838 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है जिला संगरूर व मालेरकोटला में। ऐसे में माना जा रहा है कि मौसम साफ होने पर कटाई का काम जोर पकड़ सकता है।
जागरण संवाददाता, संगरूर। (Punjab Weather Hindi News) शनिवार रात व रविवार सुबह इलाके में हुई हल्की बूंदाबांदी ने गेहूं की कटाई को फिर से रोक दिया है। मौसम खराब होने के कारण गेहूं की फसल की कटाई अगले एक-दो दिन नहीं हो पाएगी। बेशक माना जा रहा था कि बैसाखी के बाद गेहूं की कटाई रफ्तार पकड़ लेगी, लेकिन मौसम ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
बेशक इलाके में अधिक वर्षा न होने से गेहूं की फसल प्रभावित होने से बच गई है, लेकिन फसल में नमी बढ़ गई है। अब अगले दिनों में मौसम साफ होने पर ही कटाई का काम आगे बढ़ पाएगा। गत वर्ष के मुकाबले इस बार मंडियों में गेहूं की आमद काफी धीमी चल रही है।
जिला संगरूर व मालेरकोटला में अभी तक मात्र 4838 एमटी गेहूं की आमद हुई है, जबकि वर्ष 2023 के दौरान 13 मार्च तक एक लाख 68 हजार 508 एमटी की आमद हो गई थी। गत सीजन के दौरान कुल आठ लाख 74 हजार 496 एमटी गेहूं की आमद दर्ज की गई थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों में ही मौसम विभाग ने पंजाब भर में मौसम खराब होने की सूचना दी थी। इस सीजनके दौरान मार्च के अंत तक मौसम ठंडा रहने के कारण यहां गेहूं की फसल की बंपर पैदावार होने की उम्मीद लगाई गई है, वहीं बेमौसम वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पवन टीनू और गुरु चरण सिंह चन्नी AAP में शामिल, इस सीट से पार्टी के हो सकते हैं उम्मीदवार
शनिवार रात को इलाके में तेज हवाएं चलीं, जिससे फसल जमीन पर गिरने का खतरा बना रहा। जब तक मौसम साफ नहीं होगा, तब तक कटाई का काम प्रभावित रहेगा। किसानों को फसल की कटाई के लिए एक-दो दिन का इंतजार करना पड़ेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।