AAP IN Punjab: 'आप' ने 25 नेताओं को बनाया पार्टी प्रवक्ता, लालपुरा सहित इन्हें मिली जिम्मेदारी, पढ़िए पूरी लिस्ट
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने 25 नेताओं को पार्टी प्रवक्ता के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत चार को वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में जबकि 21 को प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। गुरमीत सिंह मीत हेयर मालविंदर सिंह कंग नील गर्ग और पवन कुमार टीनू को वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जागरण संवाददाता, तरनतारन। आम आदमी पार्टी की ओर से शनिवार को 25 नेताओं को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया, जिनमें खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा को भी शामिल किया गया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़े मनजिंदर सिंह लालपुरा विधानसभा हलका खडूर साहिब से 2022 में विधायक चुने गए थे।
मनजिंदर सिंह लालपुरा ने कांग्रेस के बार-बार विधायक रहने वाले रमनजीत सिंह को करारी हार दी थी। लालपुरा आम आदमी पार्टी में युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष व अन्य जिम्मेदारियां निभा चुके है।
आम आदमी पार्टी ने इन्हें दी प्रवक्ता की जिम्मेदारी
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चार को वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया है। जिनमें गुरमीत सिंह मीत हेयर, मालविंदर सिंह कंग, नील गर्ग और पवन कुमार टीनू का नाम शामिल है। इसके साथ 21 को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी गई है। प्रवक्ता के रूप में अमनशेर सिंह शेरी, जीवनजोत कौर, मनजिंदर सिंह लालपुरा, अमनदीप कौर, दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, अमृतपाल सुखानंद, दिनेश चड्डा, अजित पाल कोहली, गैरी वेरिंग, नरेंद्र कौर बर्राज, हरसुखविंदर सिंह बबी बादल, विक्रमजीत पसे, हरजी मान, शशिवीर शर्मा, सनी अहलूवालिया, गोविंदर मित्तल, एड. हर सिमरन सिंह, जगतर संगहेरा, शाकिब अली रजा, शमिंदर सिंह किंडा, रंजोत सिंह हंडाना को जिम्मेदारी दी गई है।ये भी पढ़ें: Punjab News: तरनतारन में कांग्रेस की सियासत पड़ी ठंडी, आम आदमी पार्टी लगातार सक्रिय
लालपुरा को पार्टी प्रवक्ता बनाए जाने पर दी बधाई
वहीं, मनजिंदर सिंह लालपुरा को पार्टी का प्रवक्ता लगाए जाने पर विधायक कश्मीर सिंह सोहल, सरवण सिंह धुन्न, चेयरमैन जसबीर सिंह सुरसिंह, गुरदेव सिंह लाखना, रंजीत सिंह चीमा, गुरविंदर सिंह बहिड़वाल, राजिंदर सिंह उस्मां, बलजीत सिंह खैहरा, गुरदेव सिंह संधू, हरप्रीत सिंह धुन्ना, महिला विंग अध्यक्ष अंजू वर्मा, पीए करणबीर सिंह, गौरव रामपाल, हरजीत सिंह संधू, भूपिंदर सिंह बिट्टू ख्वासपुरा ने पार्टी हाईकमांड का धन्यवाद किया है। साथ ही लालपुरा को बधाई भी दी।
ये भी पढ़ें: Punjab News: पिता को तलाशते हुए जापान से भारत आया बेटा, 20 साल बाद मिलन देखकर हर कोई हुआ भावुक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।