Move to Jagran APP

Pakistan की एक और नापाक हरकत, सीमा पार से ड्रोन के जरिए फिर भेजा नशा; 3 किलो हेरोइन बरामद

बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को तरनतारन जिले में भारत पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन और तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार देर रात तरनतारन के कलाश गांव के पास ड्रोन की आवाज सुनी थी।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Mon, 31 Jul 2023 02:19 PM (IST)
Hero Image
Pakistan की एक और नापाक हरकत, सीमा पार से ड्रोन के जरिए फिर भेजा नशा; 3 किलो हेरोइन बरामद
चंडीगढ़, पीटीआई। बीएसएफ और पंजाब पुलिस (BSF and Punjab Police)की संयुक्त टीम ने सोमवार को तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा (Indo-Pak Border) के पास एक खेत से एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) और तीन किलोग्राम हेरोइन (3 Kg's heroin) बरामद की है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार देर रात तरनतारन (Tarn Taran) के कलाश गांव के पास ड्रोन की आवाज सुनी थी।

लोगों ने ड्रोन की आवाज सुनी थी 

बीएसएफ और पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि उस वक्त ड्रोन पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ था। उन्होंने एक बयान में कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार सैनिकों ने ड्रोन को रोकने का प्रयास किया। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी के दौरान खेमकरण गांव के पास खेत से ड्रोन (हेक्साकॉप्टर) और पीले टेप से लिपटी तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।

अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।