पंजाब में खत्म नहीं हो रही चुनावी रंजिश, वाटर रिसोर्स एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर के घर पर चली गोलियां
तरनतारन में पंजाब वाटर रिसोर्स एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर रंजीत सिंह चीमा के घर पर हमला हुआ। हमले में उनके चचेरे भाई और नव-नियुक्त सरपंच जगरूप सिंह घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डायरेक्टर चीमा को पहले भी धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत भी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। पंचायती चुनाव भले ही खत्म हो चुके हैं, परंतु चुनाव की रंजिश खत्म होने का नाम नहीं ले रही। रविवार की रात को पट्टी के गांव चीमा कलां में पंजाब वाटर रिसोर्स एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर रंजीत सिंह चीमा के घर पर हमला किया गया।
हमले की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो फिर दोबारा गोलियां चलीं। डायरेक्टर चीमा के चचेरे भाई व नव-नियुक्त सरपंच जगरुप सिंह गोली लगने से घायल हो गए। वारदात के बाद बाइक सवार आरोपित फरार हो गए।
नामांकन भरते ही मिलने लगी थी धमकी
विधानसभा हलका पट्टी के गांव चीमा कलां में आप की ओर से जगरुप सिंह चीमा को उम्मीदवार बनाया गया। पंजाब वाटर रिसोर्स एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर रंजीत सिंह चीमा के चचेरे भाई जगरुप सिंह चीमा के नामांकन पत्र भरते ही डायरेक्टर चीमा को धमकियां मिलने लगी कि अपने चचेरे भाई को चुनाव मैदान से नहीं हटाया तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। डायरेक्टर चीमा ने पुलिस को लिखित शिकायत भी दी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।घर के गेट पर 15 राउंड हुई फायरिंग
रविवार की रात को रंजीत सिंह चीमा अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। करीब साढे नौ बजे घर के गेट पर फायरिंग होने की आवाज सुनाई दी। करीब 15 राउंड फायर हुए। चीमा के गनमैन बाहर निकले तो आरोपित बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।वारदात की सूचना मिलते ही सरपंच जगरुप सिंह चीमा भी वहां पर पहुंचे। बता दें कि सरपंच का घर एक किमी की दूरी पर है। इतने में थाना सदर पट्टी के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह भी पुलिस पार्टी को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
पुलिस की मौजूदगी में फिर चलाई गोली
अनाज मंडी में रखवाई गई धान की फसल की खबर लेने के लिए सरपंच जगरुप सिंह चीमा अपने चचेरे भाई डायरेक्टर रंजीत सिंह चीमा के घर से अनाज मंडी की ओर बाइक पर सवार होकर रवाना हुए। जिस दौरान घर समीप छिपकर बैठे आरोपितों ने दोबारा गोलियां चलाईं। पुलिस की मौजूदगी में चलाई गई गोली सरपंच जगरुप सिंह चीमा की बाजू पर लगी। उन्हें सिविल अस्पताल पट्टी में दाखिल करवा दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।