Move to Jagran APP

Punjab News: कंपनी के नाम पर नकली बासमती बेचने वाली तीन फर्मों के खिलाफ हैदराबाद में केस दर्ज, मामले की होगी जांच

पंजाब के तरनतारन में बासमती चावल कंपनी ने हैदराबाद में तीन फर्मों के खिलाफ कंपनी का नाम इस्तेमाल कर नकली चावल बेचने का मामला दर्ज करवाया है। नकली पैकिंग की जानकारी मिलते ही हैदराबाद में कंपनी के चेयरमैन ने अपनी टीम भेजी। उन्होंने कहा कि ब्रांड की नकल करके उसकी पैकिंग कर उन्हें भेजा जा रहा है। इसके चलते मार्केट पर कंपनी के नाम पर गलत असर पड़ रहा है।

By DHARAMBIR SINGH MALHAR Edited By: Deepak Saxena Updated: Sun, 24 Mar 2024 06:35 PM (IST)
Hero Image
कंपनी के नाम पर नकली बासमती बेचने वाली तीन फर्मों के खिलाफ हैदराबाद में केस दर्ज (सांकेतिक)।
जागरण संवाददाता, तरनतारन। गांव कालिया स्थित चावल एक्सपोर्टर बाबा नागा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी व अबीदा कंपनी के चेयरमैन सुनील चड्ढा ने बताया कि उनके द्वारा बासमती चावल को देश के अलावा विभिन्न देशों में भेजा जाता है। हैदराबाद में उनकी कंपनी के सेल अधिकारी रोहित तिवारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बाबा नागा एग्रो प्राइवेट एग्रो लिमिटेड द्वारा तैयार किए गए चावल की अबीदा की नकली पैकिंग बाजार में बेची जा रही थी।

टीम ने किया खुलासा

नकली पैकिंग की जानकारी मिलते ही हैदराबाद में उन्होंने अपनी टीम भेजी। टीम ने कई दिन जांच के बाद पाया कि रोहित द्वारा उनके ब्रांड की नकल करके उसी तरह की पैकिंग बाजार में बेची जा रही है, जिसके चलते मार्केट पर असर पड़ता है। वहीं ब्रांडेड कंपनी के नाम पर दुरुपयोग होता है।

कंपनी के नाम पर हो रही थी धांधली

सुनील ने बताया कि हैदराबाद के शहपुर नगर मार्केट में शुभ लक्ष्मी ट्रेड द्वारा दो माह से हाथ से पैक किए गए थैले में नकली बासमती बेची जा रही थी, अबीदा कंपनी को बदनाम किया जा रहा था। इसी तरह श्री महिमा इंटरप्राइजेस महाराज गंज द्वारा बासमती चावल बाबा नागा के नाम पर बेचे जा रहे थे। इसी क्षेत्र में मैनेजर सुनील तिवारी द्वारा नकली बासमती बेचने वाले दुकान मालिक गोविंद राम से पूछताछ की गई तो कोई जानकारी शेयर नहीं की गई।

ये भी पढ़ें: Punjab Liquor Case: शराब कांड में नया मोड़, नोएडा से जुड़े मामले के तार; मुख्‍य सचिव ने चुनाव अधिकारी को सौंपी रिपोर्ट

नकली बासमती बेचने पर हैदराबाद में केस दर्ज

नकली बासमती बेचने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों फर्मों के खिलाफ हैदराबाद में केस दर्ज किए गए हैं। सुनील चड्ढा ने बताया कि बाबा नागा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी व अबीदा बासमती चावल के कई देशों में पहुंचाया जाता है। ऐसे में उनकी फर्म की नकल करके लोगों को गुमराह करने वाले आरोपितों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Punjab News: टीईटी की मनमानी पर लगेगी लगाम, जुर्माने के भुगतान को लेकर रेलवे ने तैयार किया Digital प्लान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।