Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तुलसी का महत्व बता घर-घर खुशबू बिखेर रहा चंद्र और हरिंदर अग्रवाल बंधु

कुदरत से हर किसी को प्रेम करना चाहिए। इसके संरक्षण के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 09:00 AM (IST)
Hero Image
तुलसी का महत्व बता घर-घर खुशबू बिखेर रहा चंद्र और हरिंदर अग्रवाल बंधु

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन: कुदरत से हर किसी को प्रेम करना चाहिए। इसके संरक्षण के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। कुछ इसी उद्देश्य से शहर का एक अग्रवाल परिवार कार्य कर रहा है। यह परिवार तुलसी के पौधे का महत्व बताते हुए घर-घर इसकी खुशबू बिखेर रहा है और लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए जागरूक कर रहा है।

नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन चंद्र अग्रवाल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय मंत्री (गोरक्षा विभाग) हरिंदर अग्रवाल दोनों भाई हैं। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय मदन लाल अग्रवाल के सपने को साकार करने के लिए यह अभियान शुरू किया है। वे पिछले दो वर्ष से तुलसी के पौधे वितरण करते आ रहे हैं और अब तक करीब 18 हजार पौधे बांट चुके हैं। उनके इस प्रयास को लोग काफी पसंद करते हुए अपना सहयोग भी दे रहे हैं। दोनों भाइयों ने एक लाख तुलसी के पौधे बाटने का लक्ष्य रखा है। वे खुद ही तुलसी के पौधे तैयार करते हैं। फिर गमलों सहित परिवारों को निश्शुल्क देते हैं। कोरोना काल में शुरू की थी मुहिम

स्व. मदन लाल को शहर में मामा मदन लाल अग्रवाल के नाम से भी जाना जाता था। चावल के व्यापार से जुड़े उनके बेटे हरिंदर और चंद्र अग्रवाल ने कोरोना काल के दौरान वर्ष 2020 में तुलसी के पौधे बाटने की मुहिम शुरू की थी। तब दोनों भाई श्री गोपाल गोशाला एवं अनुसंधान केंद्र, पंडोरी गोला में तुलसी के पौधे तैयार करते थे। पुरानी अनाज मंडी में अपने कारोबार के साथ-साथ इन भाइयों ने तुलसी के पौधे वाले गमले सजा रखे हैं। दफ्तर आने वाले सभी नेताओं का पौधे देकर करते हैं स्वागत

चंद्र अग्रवाल ने बताया कि उनके कार्यालय में आने वाले भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, शिरोमणि अकाली दल से संबंधित जितने भी नेता आते हैं तो वह उनका स्वागत तुलसी के पौधे देकर करते हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सापला, केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश के घर में भी उनकी तरफ से भेंट किए गए तुलसी के पौधे लगे हुए हैं। आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों और अमृतसर का रुख करेंगे

हरिंदर अग्रवाल ने बताया कि श्री गोपाल गौशाला एवं अनुसंधान केंद्र, आरएसएस कार्यालय व स्थानीय निवास पर भी तुलसी के पौधे तैयार करते हैं। इस कार्य में दोनों भाइयों की पत्‍ि‌नया और बच्चे भी हाथ बंटाते हैं। हरिंदर ने बताया कि वह अपने पिता मदन लाल अग्रवाल की 15वीं बरसी 31 मई, 2023 तक तुलसी के एक लाख पौधे वितरण करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए अब जिला तरनतारन के देहाती क्षेत्रों का जहा रुख करेंगे, वहीं अमृतसर की ड्रीम सिटी से संबंधित परिवारों से संपर्क करके घर-घर में तुलसी के पौधे लगाएंगे। ये लोग देते है सहयोग

भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेश चावला, नगर कौंसिल तरनतारन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल देव अग्रवाल, आरएसएस के जिला सेवा प्रमुख आत्मबीर शर्मा, राजिंदर सिंह, प्रमुख राम भ1त विपिन अग्रवाल (बाबा डिस्को), एंटी पाल्यूशन आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष एडवोकेट आदेश अग्निहोत्री की ओर से तुलसी के पौधे तैयार करने से लेकर उनको गमलों में सजाने और घर-घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई जा रही है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें