कैबिनेट मंत्री के हलके में 'च्यवनप्राश' के नाम से बेच रहे थे चिट्टा, वीडियो देख दंग रह गए अधिकारी
पंजाब में हेरोइन की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के हलके पट्टी के गांव लोहका में चिट्टे दिन चिट्टा बिकता है। चौपाल पर नशा तस्करों की तिकड़ी चिट्टे के नग बेचती है। दैनिक जागरण की टीम ने इस घटनाक्रम की वीडियो बनाई है। अब इस मामले में एसएसपी अभिमन्यु राणा ने डीएसपी पट्टी कमलप्रीत सिंह मंड से रिपोर्ट मांगी है।
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। ‘गांव लोहका की चौपाल पर च्यवनप्राश के नाम से बिक रहा चिट्टा’ शीर्षक से दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए। दरसल, कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के हलका पट्टी के गांव लोहका में चिट्टे दिन चिट्टा बिकता है।
आसपास के गांवों के युवक नशे की पुर्ति के लिए गुरुद्वारा साहिब समीप बनी चौपाल पर आते हैं। चौपाल पर नशा तस्करों की तिकड़ी चिट्टे के नग बेचती है। इस घटनाक्रम की रिपोर्ट एसएसपी अभिमन्यु राणा ने सब डिविजन पट्टी के डीएसपी कमलप्रीत सिंह से मांगी। डीएसपी मंड स्थानीय थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
गांव लोहका, लोहका खुर्द, नंदपुर, खब्बे राजपूतां, केरों, नत्थुचक्क के नशेड़ियों के लिए यह चौपाल वरदान बनी हुई है। चिट्टे को च्यवनप्राश का नाम देते हुए कोड वर्ड रखा गया है। हेरोइन का एक नग (डेढ़ से दो ग्राम) 300 से 500 रुपये में बिकने की वीडियो सबूत के तौर पर दैनिक जागरण की टीम द्वारा बनवाई गई। चौपाल से कुछ दूरी पर श्मशानघाट पर बैठकर युवक हेरोइन के कश लगा रहे थे।
दैनिक जागरण अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित की खबर
कश लगाते युवकों की वीडियो मोबाइल पर बनवाई गई। सोमवार को दैनिक जागरण द्वारा यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई। जिसके बाद एसएसपी अभिमन्यु राणा ने डीएसपी पट्टी कमलप्रीत सिंह मंड से रिपोर्ट मांगी। जिसके बाद डीएसपी मंड ने थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह को साथ लेकर गांव लोहका का दौरा किया।ये भी पढ़ें: पंजाब में नशा तस्करों पर शिकंजा, पहली बार पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज; 2 साल तक नहीं मिलेगी जमानत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।