Tarn Taran News: थाना चोहला साहिब पुलिस व कार सवार दो लुटेरों के बीच एनकाउंटर, एक गिरफ्तार... दूसरा फरार
पट्टी इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे कार सवार दो लुटेरों के बीच रविवार को आमना-सामना हो गया और इस दौरान पुलिस ने लुटेरों का एनकाउंटर कर दिया। थाना चोहला साहिब की पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया और मौके से पुलिस ने एक लुटेरे को दबोचा व उनकी कार भी कब्जा ली। वहीं लुटेरा मौके से फरार हो गया।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 26 Nov 2023 06:02 PM (IST)
जागरण संवाददाता, तरनतारन। Encounter Of Robbers In Tarn Taran: तरनतारन जिले के पट्टी इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे कार सवार दो लुटेरों का थाना चोहला साहिब की पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान गांव तूत भंगाला के पास पुलिस और लुटेरों के बीच आमना-सामना हो गया।
कार सवार लुटेरों ने राह जाती बाइक को टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। मौके पर पुलिस ने एक लुटेरे को काबू कर लिया। जबकि दूसरा अभी फरार है।
गांव धुन्न के रहने वाले हैं लुटेरे
थाना चोहला साहिब प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि फरार हुए लुटेरे के पास ऑटोमैटिक हथियार है, जिससे उसने पुलिस पार्टी पर चार राउंड फायर किए। फरार लुटेरे की गिरफ्तारी लिए इलाके की नाकाबंदी करवाई गई है। ये लुटेरे गांव धुन्न से संबंधित बताए जाते है।
ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ में किसानों ने डाला डेरा, MSP सहित कई मांगों को लेकर शुरू हुआ धरना-प्रदर्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।