विस्फोटक मामले में गैंगस्टर लखबीर लंडा के गुर्गे सहित चार गिरफ्तार, पिस्तौल, मैगजीन और स्विफ्ट कार बरामद
कनाडा बैठकर आतंकी नेटवर्क चला रहे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा के चार गुर्गों को थाना मोहकमपुरा की पुलिस ने मंगलवार की सुबह वल्ला बाइपास से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चार देसी पिस्तौल चार मैगजीन नौ कारतूस और एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार बरामद की है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 13 Dec 2022 03:43 PM (IST)
अमृतसर, जागरण संवाददाता : कनाडा बैठकर आतंकी नेटवर्क चला रहे कुख्यात गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा के चार गुर्गों को थाना मोहकमपुरा की पुलिस ने मंगलवार की सुबह वल्ला बाइपास से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चार देसी पिस्तौल, चार मैगजीन, नौ कारतूस और एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार बरामद की है। डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपित तरनतारन जिले के रहने वाले हैं और सुखचैन सिंह का बेटा गुरलाल सिंह इसी साल खुफिया शाखा द्वारा दर्ज किए गए विस्फोटक पदार्थों के मामले में पुलिस को काफी दिनों से वांछित है।
सभी आरोपित तरनतारन से
पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान तरनतारन के भिखीविंड निवासी सुखचैन सिंह का बेटा गुरलाल सिंह, लखविंदर सिंह का बेटा गुरलाल सिंह उर्फ लाली, गुरुद्वारा गुरु का बाग के पास रहने वाला अरमानदीप सिंह उर्फ लक्खा और नानक दी कुटिया के पास रहने वाले राजबीर सिंह उर्फ राजा के रूप में बताई है। इंस्पेक्टर बिंदरजीत सिंह को सूचना मिली थी उक्त आरोपित बिना स्विफ्ट कार के वल्ला बाइपास से कत्थूनंगल की तरफ जा रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर चारों को धर लिया। उनके कब्जे से चार देसी पिस्तौल, चार मैगजीन और नौ कारतूस बरामद किए गए।
लखबीर सिंह लंडा के इशारे पर वारदातों को दिया अंजाम
आरोपितों के कब्जे से मिले मोबाइल से पता चला कि वह मूल रूप से हरिके (तरनतारन) व वर्तमान में कनाडा बैठे कुख्यात गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के इशारे पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लखबीर सिंह लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में खूनी खेल खेल रहा है। पुलिस को आरोपितों के मोबाइल से कई एप्लिकेशंस मिले हैं। जिनके माध्यम से आरोपित लखबीर से संपर्क में थे।Punjab News: पंजाब के तरन तारन में 3 किलो हेरोइन के साथ ड्रोन बरामद, संयुक्त आपरेशन में मिली सफलताPunjab Attack: तरनतारन में हुए आतंकी हमले की खालिस्तानी संगठन ने ली जिम्मेदारी, UAPA के तहत FIR दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।