अंध विश्वास में पड़कर रणजीत सिंह ने नींव में रखा था श्री गुटका साहिब व पांच तरह के फल
गांव नबीपुर के निवासी रणजीत सिंह द्वारा अपने नए घर का निर्माण शुरू करवाया जा रहा था।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 11 Aug 2021 04:13 PM (IST)
संवाद सूत्र, पट्टी : गांव नबीपुर के निवासी रणजीत सिंह द्वारा अपने नए घर का निर्माण शुरू करवाया जा रहा था। इस दौरानन इमारत की नींव रखने के दौरान गुरबाणी से संबंधित गुटका साहिब व पांच तरह के फल रखकर घर का निर्माण शुरू करवाया गया। इसकी जानकारी मिलते ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब सतकार कमेटी के सेवादार बलबीर सिंह मुच्छल मौके पर पहुंचे व श्री गुटका साहिब को निकलवाकर परिवार को धार्मिक सजा लगाई गई।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब सतकार कमेटी के सेवादार बलबीर सिंह मुच्छल ने बताया कि सूचना मिली कि गांव नबीपुर में रणजीत सिंह नामक व्यक्ति अपना घर बनवा रहा है। नींव रखने के दौरान परिवार ने अंध विश्वास में पड़कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र बाणी से संबंधित गुटका साहिब व पांच तरह के फल नींव में रखे हैं, जो सिख मर्यादा के खिलाफ है। बलबीर सिंह मुच्छल की अगुआई में टीम ने मौके पर पहुंचकर गुटका साहिब को नींव से बाहर निकलवाया। गांव के लोगों की मौजूदगी में रणजीत सिंह के परिवार को धार्मिक सजा लगाते हुए कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश हो कर अपनी भूल बख्शाए। साथ ही गांव के गुरुद्वारा साहिब में चल रही कार सेवा में सीमेंट, सरिया व अन्य निर्माण योग्य सामान दान करने को कहा गया। उधर रणजीत सिंह व उसके परिवार ने भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिलाते गांव के गुरुद्वारा साहिब में कड़ाह प्रसाद की देग करवाकर कहा कि उसका परिवार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पूरा सम्मान करता है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।