Tarn Taran News: मानवता हुई शर्मसार! पहले फाड़े कपड़े फिर महिला को अर्धनग्न कर घुमाया, NCW ने की कार्रवाई की मांग
तरनतारन में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेम विवाह का विरोध करने पर लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के की 55 वर्षीय मां के कपड़े फाड़कर बाजार में अर्धनग्न अवस्था में घुमाया। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी पंजाब को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। बेटी के प्रेम विवाह से निराश महिला द्वारा अपने दो लड़कों व अन्य आरोपितों ने दामाद के घर में पहुंचकर गुंडागर्दी की। दामाद की मां की मारपीट करते हुए उसे बालों से पकड़कर घसीटा गया और उनके कपड़े फाड़ डाले गए। इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए कहा कि डीजीपी पंजाब को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही दोषियों को गिरफ्तार करने और प्रसारित वीडियो को हटाने की भी बात कही है।
इस सारे मामले का पंजाब महिला आयोग ने कड़ा नोटिस लेते हुए डीसी और एसएसपी की खिंचाई की। आनन-फानन में शनिवार को पुलिस ने आरोपित महिला और उसके बेटे सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाकी आरोपित अभी फरार है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग ने तरनतारन की घटना को स्वीकार करते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पंजाब के तरनतारन के वल्टोहा गांव में हुई भयावह घटना से बेहद परेशान हूं। 55 वर्षीय महिला के साथ मारपीट और अर्धनग्न परेड भयावह है। अध्यक्ष एनसीडब्ल्यू रेखा शर्मा मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और डीजीपी पंजाब को त्वरित कार्रवाई करने, दोषियों को गिरफ्तार करने और प्रसारित वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है।प्रेम विवाह के चलते शुरू हुआ था विवाद
मामला विधानसभा हलका खेमकरण के गांव वल्टोहा से है, जहां अनुसूचित जाति से संबंधित परिवार के युवक द्वारा अपने मोहल्ले की लड़की के साथ एक महीने पहले पहले प्रेम विवाह रचाया गया। प्रेम विवाह पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने मुहर लगाई। प्रेम विवाह रचाने वाली युवती की मां कुलविंदर कौर ने अपने दो बेटों शरणजीत सिंह सन्नी, गुरचरण सिंह व अन्य लोगों सहित गुरुवार को अपने दामाद के घर में हल्ला बोल दिया।
महिला से की मारपीट और फाड़े कपड़े
उस समय घर में दामाद व बेटी मौजूद नहीं थे। दामाद की मां घर में मौजूद थी। आरोपित महिला कुलविंदर कौर ने अपने दोनों बेटों शरणजीत सिंह सन्नी व गुरचरण सिंह से कहा कि साडे घर दी इज्जत निलाम करण वाली, ऐही औरत ऐ, इसनू सबक सिखाया जाए। ये सुनतें ही गुरचरण सिंह व शरणजीत सिंह सन्नी ने महिला की मारपीट की व उसकी कमीज फाड़ डाली। फिर उसे बालों से पकड़कर जमीन पर पटका। आरोपितों के चंगुल से बचने के लिए महिला अपने घर से बाहर गली में दौड़ी और एक करियाने की दुकान में शरण ली।इंटरनेट पर वायरल किया वीडियो
सारे घटनाक्रम की वीडियो आरोपितों ने अपने मोबाइल पर बनाई और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। दैनिक जागरण द्वारा शुक्रवार को उक्त मामला प्रमुखता से उठाया गया। पंजाब महिला आयोग द्वारा मामले का संज्ञान लिया गया। शुक्रवार की सायं को आयोग ने डीसी और एसएसपी से मामले की 24 घंटों में रिपोर्ट मांगी। साथ ही आदेश दिया कि डीएसपी रैंक का अधिकारी जांच रिपोर्ट तैयार करें। एसएसपी अश्विनी कपूर द्वारा सब डिवीजन तरनतारन के डीएसपी प्रीत इंद्र सिंह से रिपोर्ट मंगवाई गई।
उक्त रिपोर्ट पंजाब महिला आयोग के मोहाली स्थित दफ्तर में ईमेल के माध्यम से शनिवार को भेजी गई। इस दौरान डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह की अगुआई में थाना वल्टोहा प्रभारी सुनीता बावा, थाना खालड़ा प्रभारी विनोद शर्मा ने साइबर क्राइम सेल की मदद ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।