Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गुरुद्वारा साहिब से माथा टेककर लौट रही बुजुर्ग से झपटी सोने की बालिया, घायल

श्री दरबार साहिब अमृतसर से माथा टेककर लौट रही महिला गुरजीत कौर व उसका देवर इकबाल सिंह उस समय घायल हो गए जब पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने महिला की बालिया झपटते हुए धक्का दे दिया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 Apr 2022 11:48 PM (IST)
Hero Image
गुरुद्वारा साहिब से माथा टेककर लौट रही बुजुर्ग से झपटी सोने की बालिया, घायल

जासं, तरनतारन : श्री दरबार साहिब, अमृतसर से माथा टेककर लौट रही महिला गुरजीत कौर व उसका देवर इकबाल सिंह उस समय घायल हो गए, जब पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने महिला की बालिया झपटते हुए धक्का दे दिया। बेकाबू हुई स्कूटी गिरने से बुजुर्ग महिला और उसका देवर घायल हो गए।

काजीकोट रोड निवासी गुरजीत कौर ने बताया कि वह अपने देवर इकबाल सिंह के साथ स्कूटी से श्री दरबार साहिब माथा टेकने के लिए गए थे। लौटते समय मंगलवार की दोपहर साढ़े 11 बजे गांव गोहलवड़ के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने सोने की बालिया झपटी और धक्का दे दिया। महिला गुरजीत कौर और उसका देवर इकबाल सिंह सड़क पर गिरते ही घायल हो गए। दोनों को सिविल अस्पताल, तरनतारन दाखिल करवाया गया। इकबाल सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। एएसआइ मनप्रीत सिंह ने बताया कि गुरजीत कौर के बयान पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

------------

मारपीट के मामले में नामजद आरोपित से मिला अवैध पिस्टल संसू, पट्टी : 18 सितंबर 2021 को थाना पट्टी में नामजद मारपीट के मामले में अकाशदीप सिंह निवासी लौहका से 32 बोर का अवैध पिस्टल बरामद किया गया। डीएसपी मनिदरपाल सिंह ने बताया कि गांव लौहका निवासी अकाशदीप सिंह के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा आरोपित अकाशदीप सिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अकाशदीप सिंह ने बताया कि उसके पास एक अवैध पिस्टल है। एएसआइ कुलबीर सिंह ने आरोपित के घर में जाकर बेड में छिपाकर रखा उक्त पिस्टल बरामद कर लिया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर