Move to Jagran APP

Tarn Taran: तिहरे हत्या कांड का आरोपित गुरदास सिंह बठिंडा से काबू, आरोपित पांच दिन की रिमांड पर

आठ नवंबर की रात को थाना हरिके पत्तन के गांव तुंग में एनआरआई इकबाल सिंह उनकी पत्नी लखविंदर कौर विधवा भाभी सतनाम कौर की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित बाबा कल्याण उर्फ मनी के बाद गुरदास सिंह नामक दूसरे आरोपित को बठिंडा जिले के कस्बा रामपुरा फूल से गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर पांच दिन का रिमांड लिया गया।

By DHARAMBIR SINGH MALHAREdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 25 Nov 2023 11:46 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने तिहरे हत्या कांड का आरोपित गुरदास सिंह बठिंडा से दबोचा
जागरण संवाददाता, तरनतारन। Triple Murder Case Accused Arrested: आठ नवंबर की रात को थाना हरिके पत्तन के गांव तुंग में एनआरआई इकबाल सिंह, उनकी पत्नी लखविंदर कौर, विधवा भाभी सतनाम कौर की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित बाबा कल्याण उर्फ मनी निवासी राजस्थान ने बाकी साथियों के नाम भी उगल दिए।

इसके बाद मोबाइल कॉल लोकेशन के आधार पर गुरदास सिंह नामक दूसरे आरोपित को बठिंडा जिले के कस्बा रामपुरा फूल से गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर पांच दिन का रिमांड लिया गया।

पुलिस ने ट्रेस कर किया गिरफ्तार

एसएसपी अश्विनी कपूर ने बताया कि गांव तुंग में तिहरे हत्याकांड से संबंधित मामले को ट्रेस करने के बाद पुलिस ने राजस्थान से संबंधित मनप्रीत सिंह उर्फ बाबा कल्याण उर्फ मनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी।

पूछताछ दौरान बाबा मनी ने बताया कि इस हत्याकांड में उसके साथ गुरदास सिंह निवासी गांव बन्नावाली, थाना हनुमानगढ़ (गंगानगर), महकदीप सिंह निवासी गांव घड़साना (गंगानगर) के अलावा राजा निवासी दलीवाला, थाना हनुमानगढ़ (गंगानगर) भी शामिल है।

ये भी पढे़ं- पूर्व सैनिकों ने धरना किया समाप्त, रेलवे यातायात रहा अस्त-व्यस्त; यात्रियों को हुई परेशानी

बाबा ने पूचताछ के बताए तीनों साथियों के नंबर

बाबा मनी ने पूछताछ के दौरान अपने तीनों साथियों के मोबाइल फोन नंबर पुलिस को बताए, जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह गिल और थाना हरिके पत्तन प्रभारी केवल सिंह ने जगह-जगह पर छापामारी की।

शुक्रवार की रात को गुरदास सिंह के मोबाइल फोन की लोकेशन बठिंडा के रामपुला फूल में मिली, जिसके बाद आरोपित को वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी अश्विनी कपूर ने बताया कि शनिवार को आरोपित को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। जबकि दो अन्य आरोपितों राजा दलीवाला और महकदीप सिंह की गिरफ्तारी लिए छापामारी जारी है।

ये भी पढे़ं- होशियारपुर में Dengue व मलेरिया के खिलाफ चल रहा अभियान, 534 घरों से मिले 17 लारवा... मौके पर किए नष्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।