Move to Jagran APP

तरनतारन में रिश्तों को किया तारतार, भतीजे को मारने-पीटने आए तीन भाई; बीच-बचाव में आई दादी को धक्का मार गिराया, मौके पर हुई मौत

तरनतारन के गांव चोताला में तीन भाइयों ने अपने परिवारों समेत भतीजे के घर में विवाद करने गए। बचाव के लिए जब 75 वर्षीय बुजुर्ग मां आगे आई तो उसे धक्का मार दिया। जमीन पर गिरते ही बुजुर्ग मां की मौत हो गई। आरोपितों ने लाठियों से पीड़ित गगनदीप सिंह पर हमला कर दिया। जब बीच-बचाव में दादी आई तो उसे भी मारा।

By Jagran News Edited By: Preeti Gupta Updated: Thu, 08 Feb 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
भतीजों से विवाद करने आए भाइयों ने मारा बुजुर्ग मां को धक्का मौके पर मौत
जागरण संवाददाता, तरनतारन। Tarantaran Crime News: गांव चोताला में तीन भाइयों ने अपने परिवारों समेत भतीजे के घर में विवाद करने गए। बचाव के लिए जब 75 वर्षीय बुजुर्ग मां आगे आई तो उसे धक्का मार दिया।

जमीन पर गिरते ही बुजुर्ग मां की मौत हो गई। थाना सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर उदी है। गांव चोताला निवासी गगनदीप सिंह ने बताया कि उसके माता—पिता की चौदह वर्ष पहले मौत हो चुकी है।

भतीजे के घर में घुसे और हल्ला किया

गगनदीप सिंह व उसके भाई की परवरिश दादी बचन कौर द्वारा की गई। गगनदीप सिंह ने बताया कि उसकी चाचा और ताया के परिवारों से नहीं बनती, क्योंकि ताया हीरा सिंह, चाचा दिलबाग सिंह व लखविंदर सिंह विरोध करते थे कि बचन कौर इनका पालन पोषण क्यों करती है। इसी रंजिश के तहत सुबह ग्यारह बजे उक्त आरोपित अपने अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ गगनदीप के घर में दाखिल हुए और हल्ला मचाने लगे।

लाठियों से गगनदीप पर किया हमला

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे जब तोड़ने का प्रयास किया तो गगनदीप सिंह ने विरोध किया। मौके पर आरोपितों ने लाठियों से गगनदीप सिंह पर हमला कर दिया। पोते पर लाठियां बरसतीं देख दादी बचन कौर आगे आई। जिस दौरान हीरा सिंह, दिलबाग सिंह, लखविंदर सिंह, जोबन सिंह, दलजीत कौर, लखबीर सिंह, जस्सा सिंह, गुरप्रीत सिंह व दो तीन अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग महिला बचन कौर को धक्का मार दिया।

यह भी पढ़ें- Kapurthala Dog Attack: भय का माहौल! कपूरथला में 20 आवारा कुत्तों ने खेत में जा रही महिला को नोच-नोच कर मार डाला

झड़प में बुजुर्ग महिला की हुई मौत

जिस दौरान बचन कौर सिर के बल जमीन पर गिरी व बेहोश हो गई। बचन कौर को उनका पोता गगनदीप सिंह इलाज के लिए सिविल अस्तपाल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सदर के सबइंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला बचन कौर का शव कब्जे में ले लिया। गगनदीप सिंह द्वारा पुलिस को लिखित बयान दर्ज कराए गए, जिसके आधार पर जांच के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- Punjab News: मुजरिमों पर मेहरबानी! केंद्रीय जेल में बंद गरीब कैदियों की जमानत और जुर्माना राशि देगी सरकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।