TarnTaran Drone: नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, बॉर्डर पर BSF को फिर मिला चीनी क्वाडकॉप्टर ड्रोन
तरनतारन में बीएसफ के जवानों ने पाकिस्तान से भेजा गया एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया है। टूटी हुई हालत में मिला ये ड्रोन चीन द्वारा निर्मित क्वाडकॉप्टर है। कुछ दिन पहले ऐसा ही एक ड्रोन मस्तगढ़ गांव में भी बरामद किया गया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप भेजने की कोशिश में लगा हुआ है।
By AgencyEdited By: Gurpreet CheemaUpdated: Fri, 10 Nov 2023 12:07 PM (IST)
एएनआई, तरनतारन। गांव नौशेरा ढल्ला में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से भेजा गया एक चीनी ड्रोन बरामद किया है। दरअसल, बीएसफ ने गांव में एक सर्च अभियान चलाया था, जिसमें एक घर से टूटी हुई हालत में चीन द्वारा निर्मित क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया है। BSF अधिकारी ने बताया कि बरामद किया गया ड्रोन चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर है। इसका मॉडल डीजेआई मविक 3 क्लासिक है।
On specific information regarding the presence of a drone, a search operation was launched by BSF near Village - Naushera Dhalla, District - Tarn Taran. Further, during the search operation, at about 08:15 am, a drone in broken condition was recovered from the compound of a house… pic.twitter.com/nPxuFH38dC
— ANI (@ANI) November 10, 2023
यह भी पढ़ें: तरनतारन में मिला चीनी क्वाडकॉप्टर ड्रोन, BSF ने फिर विफल की पाकिस्तान की नापाक साजिशखबर पर अन्य विवरण पर प्रतीक्षा की जा रही है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।