Move to Jagran APP

जैश-ए-मुहम्मद की धमकी के बाद तरनतारन रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई चौकसी

आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद की ओर से पंजाब को दहलाने की धमकी दी गई है। कपूरथला के रेलवे स्टेशन पर डाक के माध्यम से मिले इस धमकी पत्र के बाद राज्य सरकार द्वारा हाई अलर्ट घोषित किया गया है जिसके साथ तरनतारन के रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 27 Apr 2022 08:14 PM (IST)
Hero Image
जैश-ए-मुहम्मद की धमकी के बाद तरनतारन रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई चौकसी

जागरण संवाददाता, तरनतारन : आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद की ओर से पंजाब को दहलाने की धमकी दी गई है। कपूरथला के रेलवे स्टेशन पर डाक के माध्यम से मिले इस धमकी पत्र के बाद राज्य सरकार द्वारा हाई अलर्ट घोषित किया गया है, जिसके साथ तरनतारन के रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

अमृतसर से खेमकरण के साथ जोड़ने वाले तरनतारन रेलवे स्टेशन से ब्यास के लिए डीएमयू गाड़ी दिन में दो बार चलती है। जबकि अमृतसर-खेमकरण के बीच छह रेल गाड़ियां चलती है। बुधवार को जैश-ए-मुहम्मद की ओर से पंजाब के 21 स्थानों को निशाना बनाने की धमकी मिलने के बाद रेलवे विभाग द्वारा चौकसी बर्तन के आदेश दिए गए है। दैनिक जागरण की टीम ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर देखा कि यात्रियों के सामान की चेकिग की जा रही थी। हालांकि रेलवे स्टेशन पर जीआरपी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए कर्मियों की नफरी नहीं बढ़ाई गई। हालांकि स्टेशन मास्टर वाले कमरे के आसपास सामान बिखरा पड़ा है। पट्टी के लिए सफर करने वाले यात्री मुनीश कुमार, सेवा सिंह, रामपाल, नवीन जोशी, कृपाल सिंह ने बताया कि आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद की ओर से मिली धमकी बाबत जीआरपी ने सुरक्षा तो बढ़ाई है, परंतु रेलवे स्टेशन पर मेटल डिटेकटिव सिस्टम नहीं लगाया गया है। जीआरपी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरविदर सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी में तैनात अमला पूरी तरह से चौकस है। सब डिवीजन तरनतारन के डीएसपी बरजिदर सिंह कहते है कि जैश-ए-मुहम्मद की ओर से भेजे धमकी पत्र के बाद पुलिस पूरी तरह से चौकसी बरत रही है। रेलवे स्टेशन के आसपास हर सरगर्मी पर नजर रखने के लिए पीसीआर के जवान तैनात कर दिए गए है। जबकि थाना प्रभारी को भी इलाके में 24 घंटे गश्त यकीनी बनाने के आदेश दिए गए है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।