Punjab News: 'अमृतपाल सिंह के पीछे RSS का हाथ, हम उसे बंदी सिख नहीं मानते', खडूर साहिब में बोले सुखबीर बादल
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अमृतपाल सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर आरएसएस पर सीधा आरोप लगाया है। साथ ही जनता से अकाली दल को दोबारा मजबूत बनाने की अपील करते हुए एसजीपीसी को बचाने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा में एसजीपीसी के टुकड़े किए गए हैं उसी तरह पंजाब में धार्मिक स्थानों पर भाजपा कब्जा करना चाहती है।
जागरण संवाददाता, तरनतारन। 'कुछ ताकतें पंजाब को दोबारा आग की भट्टी में झोंकना चाहती हैं। इसके पीछे आरएसएस का सीधा हाथ है। अलगाववादी सोच वाले अमृतपाल सिंह को आरएसएस द्वारा चुनाव लड़वाया जा रहा है ताकि पंजाब में अकाली दल को कमजोर करके सिखों को दो वर्गों में बांटा जा सके...'
ये बात शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने खडूर साहब से प्रत्याशी विरसा सिंह वल्टोहा के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि पंजाब बहुत मुश्किल से शांति की पटरी पर आया है लेकिन कुछ लोग दोबारा इसे आग की भट्टी में झोंकना चाहती हैं।
पंजाब को बर्बाद करने की कोशिश में कुछ ताकतें: बादल
उन्होंने दावा किया कि डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के नामांकन पत्रों के बाबत जेल के सुपरिटेंडेंट द्वारा खडूर साहिब के रिटर्निंग अधिकारी को फोन पर कहा गया कि अमृतपाल सिंह के कागज सही हैं इन्हें रद न किया जाए। इससे साबित होता है कि अमृतपाल सिंह के पीछे कौन सी ताकतें काम कर रहे हैं।सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि आरएसएस का मालवा के इंचार्ज राजदेव सिंह खालसा डिब्रूगढ़ जेल में मुलाकात करके आते हैं और घोषणा करते हैं कि अमृतपाल आजाद चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में यह साफ हो जाता है कि केंद्र की एजेंसियां पंजाब को दोबारा पर बर्बाद करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा कि 1984 में श्री हरि मंदिर साहिब पर हमला किया गया लेकिन उसके बावजूद पंजाब के लोगों ने तीन बार कांग्रेस की सरकार बनाई। अब ऐसा नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: लगातार तीन बार से हैं सांसद, इस बार अग्निपरीक्षा, क्या बादल का गढ़ बचा पाएंगी हरसिमरत?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।