पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की साजिश... आतंकी लखबीर डंडा को 15 अगस्त पर वारदात करने का दिया नया टारगेट
खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के आतंकी लखबीर सिंह डंडा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने 15 अगस्त पर पंजाब के शहरों में आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए नया टारगेट दिया है। इसके तहत लखबीर ने एक नया मॉड्यूल तैयार किया है। खुफिया विभाग को इस मॉड्यूल में कुछ नाबालिगों के भी शामिल होने की सूचना मिली है।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sat, 05 Aug 2023 11:03 PM (IST)
तरनतारन, धर्मबीर सिंह मल्हार। मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के हेडक्वार्टर व थाना सरहाली पर आरपीजी हमला करवा चुके आतंकी लखबीर सिंह लंडा (Terrorist Lakhbir Danda) को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने नया टारगेट दिया है। इस टारगेट के तहत लंडा ने एक नया मॉड्यूल तैयार किया है। इस मॉड्यूल का पता लगाने के लिए जहां खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। वहीं, गृह विभाग ने चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं।
लंबे समय से कनाडा में रहते आ रहे खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (Khalistan Liberation Force) के आतंकी लखबीर सिंह लंडा की ओर से पंजाब व अन्य राज्यों में आतंकी वारदातों को अंजाम देने में कसर नहीं छोड़ी जा रही। इसी कड़ी के तहत पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने लंडा को 15 अगस्त के मौके पर पंजाब में गड़बड़ी फैलाने का टारगेट दिया है।
सीमा पार से इसलिए भेजे जा रहे ड्रोन
सूत्रों की मानें तो पंजाब के शहरों में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाने के लिए लखबीर सिंह लंडा द्वारा अपना नया मॉड्यूल तैयार किया गया है। इस मॉड्यूल में कुछ नाबालिगों की भागीदारी होने की भी सूचना मिली है। बताया जाता है कि सीमा पार से लगातार पंजाब में ड्रोन भेजे जा रह हैं। इन ड्रोनों के माध्यम से धमाकाखेज सामग्री, असलहा व मादक पदार्थों की खेपें पंजाब पहुंची हैं।आतंकियों ने नशा तस्करों को भी साधा
सूत्रों के अनुसार, आईएसआई चाहती है कि पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए नशा तस्करों का साथ लिया जाए। इसी मकसद से गोला बारूद और असलहे के साथ मादक पदार्थों की खेपें भेजी जा रही हैं। गृह विभाग की उक्त सूचना मुताबिक, पंजाब भर में खुफिया एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं। जबकि पुलिस फोर्स को चौकस कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।