Move to Jagran APP

बिजली पैदा करने वाले प्रदेश के लोग कैप्टन सरकार से तंग : खैहरा

पंजाब देश का पहला ऐसा सूबा है यहां पर बिजली तो पैदा होती है परंतु प्रदेश के लोगों को सबसे महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। दिल्ली में सबसे कम दाम पर केजरीवाल सरकार द्वारा लोगों को बिजली मुहैया करवाई जा रही है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 11 Apr 2021 11:55 PM (IST)
Hero Image
बिजली पैदा करने वाले प्रदेश के लोग कैप्टन सरकार से तंग : खैहरा

जागरण संवाददाता, तरनतारन : पंजाब देश का पहला ऐसा सूबा है, यहां पर बिजली तो पैदा होती है, परंतु प्रदेश के लोगों को सबसे महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। दिल्ली में सबसे कम दाम पर केजरीवाल सरकार द्वारा लोगों को बिजली मुहैया करवाई जा रही है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के ज्वाइंट सचिव बलजीत सिंह खैहरा और जिलाध्यक्ष गुरविदर सिंह बहड़वाल का। रविवार को बिजली बिलों की बढ़ोतरी विरुद्ध पार्टी द्वारा बिजली बिल जलाकर सरकार खिलाफ प्रदर्शन किया गया। गुरविदर सिंह बहड़वाल ने कहा कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी की ओर से राज्य के 16 हजार स्थानों पर बिजली बिलों के मुद्दे पर कैप्टन सरकार विरुद्ध प्रदर्शन किए जाएंगे।

इस अवसर पर राजिदर सिंह उस्मा, लखविदर सिंह फौजी, पंजाब सिंह दुबली, हरप्रीत सिंह धुन्ना, गुरदेव सिंह लाखना, मनजिदर सिंह लालपुरा, कश्मीर सिंह सोहल, सेवकपाल सिंह, गुरदास सिंह, काबल सिंह, लालजीत सिंह भुल्लर, गुरसेवक सिंह औलख, बलदेव सिंह पन्नू, हरमनजीत सिंह, पवन कुमार, सरबदीप ढिल्लों, कश्मीर सिंह कसेल, जंगशेर सिंह पट्टी, वरिदर सिंह धामी, रंजीत सिंह फौजी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मुकम्मल सफाया हो जाएगा और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। बेरोजगारों पर लाठीचार्ज का डीटीएफ ने किया सख्त विरोध : पटियाला में रोष प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के निवास के आगे पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट पंजाब द्वारा सख्त शब्दों में विरोध किया गया। डीटीएफ द्वारा विक्रम देव सिंह, मुकेश गुजराती व अश्वनी अवस्थी की अगुआई में हुई बैठक के दौरान प्रेस सचिव पवन कुमार ने बताया कि घर घर नौकरी देने का झूठा वादा करने वाली पंजाब सरकार द्वारा संघर्ष कर रहे बेरोजगार युवाओं को भी नौकरियां देने की बजाए लाठियां व पानी की बौछारों से घायल कर दिया गया तथा उन्हें नहरों में छलांग लगाने के लिए मजबूर कर दिया गया, जोकि बहुत ही निदनीय हैं। विभिन्न विभागों में हजारों खाली पदों में भर्ती करने की जगह सरकार विभागों को खत्म करने तथा बेरोजगरों को रोजगार देने की बजाए मारपीट कर रही हैं। संघर्ष कर रहें बेरोजगार युवाओं के संघर्ष में वह हर तरह से योगदान देंगे। इस मौके पर गुरमीत सुखपुर, गुरप्यार कोटली, राजीव कुमार, जगपाल बंगी, रघुबीर, जसविदर औजला, हरदीप, हरजिदर सिंह, दलजीत, कुलविदर सिंह, नछतर सिंह, रुपिदर पाल, तजिदर सिंह, सुखदेव आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।