Move to Jagran APP

Punjab News: पंजाब में फिर आरपीजी हमले का रचा षड्यंत्र, तरनतारन में तीन आतंकी गिरफ्तार; पूछताछ में जुटी पुलिस

तरनतारन में आरपीजी हमले का षड्यंत्र रचने वालों का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनसे तीन पिस्तौल कारतूस व 37500 रुपये की नकदी मिली है। तीनों आतंकी प्रदीप सिंह शेरों सुखमनप्रीत सिंह शेरों व अर्शप्रीत सिंह नूरदी तरनतारन के ही हैं। सरहाली थाने में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की है जिसमें उन्होंने कई अहम जानकारी दी है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Mon, 14 Aug 2023 08:55 AM (IST)
Hero Image
पंजाब में फिर आरपीजी हमले का रचा षड्यंत्र, तरनतारन में तीन आतंकी गिरफ्तार; पूछताछ में जुटी पुलिस
तरनतारन, जागरण संवाददाता: पंजाब में राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमले के षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनसे तीन पिस्तौल, कारतूस व 37,500 रुपये की नकदी मिली है। तीनों आतंकी प्रदीप सिंह शेरों, सुखमनप्रीत सिंह शेरों व अर्शप्रीत सिंह नूरदी तरनतारन के ही हैं। सरहाली थाने में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की है, जिसमें उन्होंने कई अहम जानकारी दी है।

पाकिस्‍तान से मंगवाया था आरपीजी

तीनों सरहाली थाने में दिसंबर 2022 में किए गए आरपीजी हमले की तरह एक और हमला करने की योजना पर काम कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने आरपीजी पाकिस्तान से मंगवाना था। साजिश कनाडा, पाकिस्तान व यूरोप में छिपे आतंकियों ने बनाई थी। इनमें कनाडा में रहने वाला लखबीर सिंह और पाकिस्तान में रह रहा लखबीर सिंह रोडे और हरविंदर सिंह रिंदा प्रमुख रूप से शामिल हैं।

35 से 40 लाख रुपये रंगदारी वसूल चुके तीनों आरोपित

पुलिस ने मामले में कुल 12 आतंकियों पर देशद्रोह, रंगदारी वसूलने, असलहा रखने व एनडीपीएस एक्ट आदि के तहत केस दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि पकड़े गए तीनों आतंकी अब तक 35 से 40 लाख रुपये रंगदारी वसूल चुके हैं। एसपी इन्वेस्टिगेशन विशालजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि कहां आरपीजी हमला करना था व कौन-कौन लोग जुड़े हैं।

नेटवर्क में लखबीर ने अपने पुराने साथी भी किए शामिल

सरहाली थाने पर हुए आरपीजी हमले में आतंकी लखबीर सिंह का हाथ सामने आया था। हमले के कुछ दिन बाद ही गांव कीड़िया से एक आरपीजी बरामद किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के इशारे पर काम कर रहे लखबीर ने अब पाकिस्तान में रह रहे इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे व हरविंदर सिंह रिंदा के साथ नया माड्यूल तैयार किया है। इस नेटवर्क में लखबीर ने अपने पुराने साथी भी शामिल किए हैं।

नया नेटवर्क किया गया तैयार

नए माड्यूल में शामिल आतंकियों की पहचान लखबीर, रिंदा व रोडे के अलावा गुरदेव सिंह जैसल, सतबीर सिंह सत्ता, यादविंदर सिंह यादा चंबा कलां, गुरचरन सिंह गुरी शेरों, गुरविंदर सिंह गिंदा चंबा कलां, जोबनजीत सिंह मलिया, अर्शप्रीत सिंह नूरदी, सुखमनप्रीत सिंह शेरों व प्रदीप सिंह शेरों के रूप में हुई है। इनमें से गुरदेव, सतबीर व यादविंदर यूरोप में हैं।

इन्हीं के माध्यम से नया नेटवर्क तैयार किया गया है। पुलिस गुरचरन, गुरविंदर और जोबनजीत की तलाश में जुट गई है। उक्त सभी आतंकी डाक्टरों, व्यापारियों व अमीर घरानों को वाट्सएप काल कर धमका रंगदारी वसूलने व रंगदारी नहीं देने पर साथियों के माध्यम से उक्त परिवारों पर हमला करवाने के 20 से अधिक मामलों में जुड़े हुए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।