गली में सीवरेज का पानी जमा, नगर कौंसिल के खिलाफ नारेबाजी
मुरादपुरा कालोनी में सीवरेज का पानी जमा होने से नाराज लोगों ने नगर कौंसिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जागरण संवाददाता, तरनतारन : मुरादपुरा कालोनी में सीवरेज का पानी जमा होने से नाराज लोगों ने नगर कौंसिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कालोनी निवासी बलराम सिंह सोनू, गोपी सिंह, परमजीत सिंह, सरबजीत सिंह, करनदीप सिंह, लखबीर सिंह लक्खा, बलबीर सिंह, काबल सिंह, मोनू, परमजीत कौर, राज कौर, भोली कौर, शांति, वीरपाल कौर, नीतू, तुलसी राम, राणू व बलजीत कौर ने कहा कि सीवरेज की व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। इसके चलते गलियों में सीवरेज का पानी जमा होने से वातावरण दूषित हो रहा है। नगर कौंसिल को कई बार लिखित शिकायत दी, परंतु कोई असर नहीं हुआ। इलाका वासियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। यहां तक कि बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता। चुनाव के मौके पर कई नेताओं ने तरह-तरह के वादे किए थे। आम आदमी पार्टी ने आश्वासन दिया था कि सरकार बनने के पहले दिन ही समस्या से निजात दिलाई जाएगी। मगर अभी भी हालात पहले जैसे है। विधायक डा. कश्मीर सिंह सोहल को लोगों ने उक्त समस्या संबंधी अवगत करवाते हुए समस्या का हल निकालने की गुहार लगाई। उधर, एसडीएम रजनीश अरोड़ा ने कहाकि सीवरेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए कसर नहीं छोड़ी जाएगी। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।