खेमकरण से विस चुनाव लड़े शौर्य चक्र विजेता पहूविडिया शिअद में शामिल
शौर्य चक्र विजेता कैप्टन बिक्रमाजीत सिंह पहूविडिया वीरवार को शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए।

जासं, तरनतारन: विधानसभा 2017 में विधानसभा हलका खेमकरण से आम आदमी पार्टी (आप) की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले और पार्टी के संस्थापक सदस्य शौर्य चक्र विजेता कैप्टन बिक्रमाजीत सिंह पहूविडिया वीरवार को शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। अमृतसर में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं शिअद नेता बिक्रम मजीठिया ने वीरवार को उन्हें पार्टी में शामिल किया। वे खेमकरण से शिअद प्रत्याशी विरसा सिंह वल्टोहा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
कैप्टन बिक्रमाजीत विधानसभा हलका खेमकरण के गांव पहूविड के मूल निवासी हैं। वर्ष 2002 में वह तत्कालीन मुख्यमंत्री अमरिदर सिंह के ओएसडी रहे हैं। वर्ष 2012 में वे कांग्रेस छोड़कर शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए थे और विरसा सिंह वल्टोहा की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि 2017 के चुनाव दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। खेमकरण हलके से पार्टी ने उन्हें टिकट देकर नवाजा था। इस दौरान कैप्टन पहूविडिया ने 6568 वोट (4.29 प्रतिशत) प्राप्त किए थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी। हार के बाद कैप्टन बिक्रमाजीत हलके से दूर रहे। चंडीगढ़ में रहने वाले कैप्टन पहूविडिया को शिअद में शामिल करने के लिए पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने अहम भूमिका निभाई और विरसा सिंह वल्टोहा के साथ सियासी जफ्फी डाली। आप सर्वे के आधार पर नहीं, पैसे लेकर टिकटें देती है: कैप्टन बिक्रम
शिअद में शामिल होने के दौरान अमृतसर में पत्रकार वार्ता में बिक्रम सिंह पहूविडिया ने कहा कि आप के सीनियर नेता हमेशा सर्वे के आधार पर टिकटें देने की बात करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। वे पैसों के आधार पर टिकटें देते हैं। यही कारण है कि आज आप के कई चेहरे उनकी पार्टी छोड़ रहे हैं। दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा वहां से आकर पंजाब की बात करते हैं, इससे साफ है कि उनके पास पंजाब में कोई नेता नहीं है। कैप्टन बिक्रम ने कहा कि आम आदमी पार्टी में अब कोई आम नहीं रहा। केवल शिअद ही पंजाबियों के दुख-दर्द जानता है। सुखबीर सिंह बादल की अगुआई में अब शिअद से जुड़कर खेमकरण हलके की भलाई के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि विरसा सिंह वल्टोहा के पक्ष में वह चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।