शरारती तत्वों की करतूत: अंतरराष्ट्रीय सीमा से 60 मीटर पर पेड़ उखाड़ सड़क पर फेंक रास्ता किया बंद
भारत-पाक सीमा के पास शरारती तत्वों की ओर से एक बड़ा पेड़ उखाड़कर सड़क पर फेंक दिया गया।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 01:30 AM (IST)
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन: भारत-पाक सीमा के पास शरारती तत्वों की ओर से एक बड़ा पेड़ उखाड़कर सड़क पर फेंक दिया गया। हैरानी की बात है कि सीमा के साथ लगती डिफेंस ड्रेन के साथ वाली सड़क को बंद करने की पुलिस को कोई खबर नहीं है जबकि अधिकारी दावा करते हैं कि पुलिस सीमा के पास कड़ी निगरानी कर रही है।
भारत-पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से पड़ोसी देश पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। सीमा की बीओपी नारली के पास अटारी से खालड़ा तक लिंक सड़क है। इस सड़क की चौड़ाई करीब 18 फुट है। सड़क के साथ अपरबारी-दोआब नहर गुजरती है जबकि सड़क के दूसरे पार किसानों के खेत हैं। सेक्टर खालड़ा में आती बीओपी नारली से पाकिस्तान का गाव सरजा-मिरजा महज दस मीटर पर है जबकि जीरो लाइन से 50 मीटर पर सड़क के बीच किसी शरारती तत्व ने पेड़ उखाड़कर फेंक दिया। वहां साथ लगते खेत का लेवल सड़क से करीब पाच फुट नीचा है। इस सेक्टर में ड्रोन की रहती है घुसपैठ इस सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा आए दिन भारतीय क्षेत्र में ड्रोन भेजे जा रहे हैं। इस पेड़ को फेंकने के पीछे मंशा यह है कि कोई भी इस सड़क से गुजर ना सके। यह वही सड़क है, जहा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा रात को गश्त की जाती है। हालाकि शनिवार रात साढ़े सात बजे के बाद इस क्षेत्र में न तो पंजाब पुलिस की टुकड़ी पेट्रोलिंग करती दिखाई दी और न ही वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा। वन विभाग के अधिकारी को बताया तो बोले, सोमवार को देखेंगे इलाका निवासी जगजीवन सिंह, सूरता सिंह, मंगल सिंह और बहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने सड़क किनारे उखाड़कर फेंके गए पेड़ बाबत जंगलात विभाग के एसडीओ जगबीर सिंह को सूचना दी। परंतु उ1त अधिकारी ने ये कहते फोन बंद कर दिया कि सोमवार को देखा जाएगा। संबंधित थाना प्रभारी से रिपोर्ट लेंगे: एसएसपी
एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लो से संपर्क किया तो उन्होंने माना कि इस क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा आए दिन ड्रोन की हरकत की जाती है। पुलिस की ओर से इलाके में लगातार सख्ती बरती जाती है। बीएसएफ के साथ मिलकर पेट्रोलिंग भी की जाती है, परंतु ये पेड़ किसने उखाड़कर सड़क पर फेंका, थाना प्रभारी से इसकी रिपोर्ट ली जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।