Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तरनतारन में हाईंवे पर बने पुलों पर पांच माह से लाइटें बंद, ठीक करवाने की मांग

छह फ्लाईओवरों शेरों अलादीनपुर बाठ रोड जंडियाला रोड ब्यास और तरनतारन रेलवे पुलों पर पांच माह से स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। इसके चलते इन प्वाइंटों पर अक्सर लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद नेशनल हाईवे अथारिटी द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा।

By Edited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 06:08 PM (IST)
Hero Image
तरनतारन में फ्लाइओवरों पर लाइटें बंद हैं। जागरण

जागरण संवाददाता, तरनतारन : जम्मू-कश्मीर राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित छह फ्लाईओवरों शेरों, अलादीनपुर, बाठ रोड, जंडियाला रोड, ब्यास और तरनतारन रेलवे पुलों पर पांच माह से स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। इसके चलते इन प्वाइंटों पर अकसर लूटपाट की घटनाएं हो रही है।

यह कहना है किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता बल¨जदर ¨सह शेरों, अमनदीप ¨सह का। गांव उस्मा स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार इस बाबत बैठकें हो चुकी है, परंतु कोई एक्शन नहीं लिया गया। जालंधर-अमृतसर रोड से शुरू होते ही हरिके हेड तक आठ फ्लाईओवर आते हैं। इनमें से छह फ्लाईओवरों पर पांच माह से लाइटें बंद है।

उन्होंने कहा कि उस्मा टोल प्लाजा की ओर से कार का एक तरफा टोल 150 रुपये, बस का 515 रुपये लेकर रोजाना लाखों रुपये एकत्रित किए जाते हैं, परंतु बंद लाइटों को चालू नहीं किया जा रहा। बल¨जदर ¨सह शेरों ने कहा कि बेसहारा पशु इस राष्ट्रीय मार्ग पर आम देखे जा सकते हैं। इन बेसहारा पशुओं की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं, परंतु हाईवे अथारिटी द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा।

इस अवसर पर बचित्तर ¨सह, शेर ¨सह, जस्सा ¨सह, नवजोत ¨सह, गुरजंट ¨सह, शरणप्रीत ¨सह, सरमुख ¨सह, गुरजंट ¨सह, काबल ¨सह, कुलदीप ¨सह, हरदेव ¨सह मौजूद थे। उधर, टोल प्लाजा के मैनेजर अजय ¨सह जादन का कहना है कि किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से मुझे ज्ञापन मिला है। इसे संबंधित अथारिटी को भेजा जाएगा।