Tarn Taran News: आप के कई विधायक अदालत में हुए पेश, 2020 में जहरीली शराब से हुई मौत के खिलाफ दिया था धरना
जुलाई 2020 में जहरीली शराब से 100 से अधिक लोगों की मौत होने के खिलाफ तत्कालीन कांग्रेस सरकार की कारगुजारी को कटघरे में खड़ा करते आम आदमी पार्टी द्वारा कोरोना काल के बावजूद जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स समक्ष अनिश्चितकाल के लिए धरना लगाया गया था।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 28 Mar 2023 04:49 PM (IST)
तरनतारन, जागरण संवाददाता । जुलाई 2020 में जहरीली शराब से 100 से अधिक लोगों की मौत होने के खिलाफ तत्कालीन कांग्रेस सरकार की कारगुजारी को कटघरे में खड़ा करते आम आदमी पार्टी द्वारा कोरोना काल के बावजूद जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स समक्ष अनिश्चितकाल के लिए धरना लगाया गया था।
पंजाब विधानसभा के स्पीकर समेत कई विधायक नामजगद
इस मामले में थाना सदर की पुलिस द्वारा नामजद किए गए पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, डिप्टी स्पीकर जयकिशन सिंह रोड़ी, मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, लालजीत सिंह भुल्लर, विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा, कश्मीर सिंह सोहल, मनजीत सिंह बिलासपुर, दलबीर सिंह टोंग, कुलवंत सिंह पंडोरी मंगलवार को एसीजेएम बगीचा सिंह की अदालत में पेश हुए।
जहरीली शराब से मौत के कारण कांग्रेस विधायक पर मुकदमा दर्ज
जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में आम आदमी पार्टी की लीडरशिप द्वारा उस समय खडूर साहिब के तत्कालीन कांग्रेसी विधायक रमनजीत सिंह सिक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कोरोना नियमों की परवाह किए बिना कई दिनों तक जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स समक्ष धरना दिया था।गैर हाजिर होने पर अदालत द्वारा गिरफ्तारी का वारेंट हुआ था जारी
इस मामले में थाना सदर की पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए। उक्त मुकदमों का चालान एसीजेएम बगीचा सिंह की अदालत में पेश किया गया था। जिसके मद्देनजर सभी आरोपित अदालत से कई बार गैर हाजिर हुए। जिसके मद्देनजर अदालत द्वारा उनके गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए थे। जिसके चलते पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के दखल से सभी आरोपितों को स्थानीय अदालत में पेश होकर दोबारा जमानत के मुचलके भरवाने पड़े थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।