Tarntaran: नापाक इरादों से नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, ड्रोन के जरिए फिर फेंकी हेरोइन की बोतल; BSF ने किया ढेर
तरनतारन जिले के गांव डल के पास आज सुबह करीब 0548 बजे बीएसएफ ने एक संदिग्ध ड्रोन की (Pak Throw heroin filled Bottle through Drone) गतिविधि को रोका। निर्धारित अभ्यास के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन से भरी एक प्लास्टिक की बोतल बरामद की।
By AgencyEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 05 Dec 2023 03:34 PM (IST)
एएनआई, तरनतारन। तरनतारन जिले के गांव डल के पास आज सुबह करीब 05:48 बजे बीएसएफ ने एक संदिग्ध ड्रोन की (Pak Throw heroin filled Bottle through Drone) गतिविधि को रोका। निर्धारित अभ्यास के अनुसार, बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा, पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन से भरी एक प्लास्टिक की बोतल बरामद की।
On 5th December at about 05:48 am, BSF intercepted the movement of a suspected drone near Village Dal, of Tarn Taran district. As per the laid down drill, BSF troops immediately reacted to intercept the drone. Further, during a Joint search Operation with Punjab Police, BSF… pic.twitter.com/gl6dqzOLVG
— ANI (@ANI) December 5, 2023
300 हेरोइन हुई बरामद
बरामद की गई बोतल में 300 ग्राम के आस पास हेरोइन थी। बता दें कि ये बोतल पीले चिपकने वाले टेप से लपेटी हुई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।