पंजाब में आतंकी हमले की साजिश फेल, ISYF के नए मॉड्यूल का पर्दाफाश; लंडा व रोडे समेत 11 के खिलाफ FIR दर्ज
15 अगस्त के मौके पंजाब का माहौल खराब करने लिए इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष लखबीर सिंह रोडे हरविंदर सिंह रिंदा व कनाडा में रह रहे आतंकी लखबीर सिंह लंडा के नए मॉड्यूल को पुलिस ने बेनकाब किया है। इन्होंने आईएसआई के इशारे पर पंजाब में माहौल खराब करने के लिए नया मॉड्यूल तैयार किया था। पुलिस ने इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी शुरू कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sun, 13 Aug 2023 11:09 AM (IST)
तरनतारन, धर्मबीर सिंह मल्हार। 15 अगस्त के मौके पंजाब का माहौल खराब करने लिए इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष लखबीर सिंह रोडे, हरविंदर सिंह रिंदा व कनाडा में रह रहे आतंकी लखबीर सिंह लंडा के नए मॉड्यूल को पुलिस ने बेनकाब किया है।
इस मॉड्यूल से संबंधित आरोपितों के खिलाफ रविवार को थाना सरहाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। व्यापारियों, डॉक्टरों व अमीर घरानों से संबंधित लोगों को जान से मारने की धमकियां देकर उनसे रंगदारी भी वसूलते है। टारगेट किलिंग से जुड़े इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है।
ISI के इशारे पर तैयार किया नया मेड्यूल
कनाडा में बैठकर पंजाब व अन्य राज्यों में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाने वाले लखबीर सिंह लंडा, पाकिस्तान में रह रहे इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के मुखी लखबीर सिंह रोडे व हरविंदर सिंह रिंदा से मिलकर पंजाब में माहौल खराब करने लिए आईएसआई के इशारे पर नया मॉड्यूल तैयार कर चुके थे।पंजाब में रची थी आतंकी साजिश
इस मॉड्यूल द्वारा पंजाब में आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी की गई है। डाक्रों, व्यापारियों व अन्य लोगों से रंगदारी वसूल चुके है। ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से असलाह व गोला बारुद मंगवाकर राज्य में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की ताक में बैठे इन आरोपितों को पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी है।