दीवाली की खुशियों को लगा ग्रहण, तरनतारन में बाइक हादसा; 2 भाइयों की मौत
तरनतारन में दीवाली की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई बाइक पर सवार थे और एक ड्रेन की पुलिया से टकरा गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से इलाके में मातम पसर गया है।
जागरण संवाददाता, तरनतारन। दीवाली की रात को करीब दस बजे तेज रफ्तार बाइक ड्रेन की पुली से टकरा गई। इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। थाना झब्बाल की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। हादसे के कारण कस्बा झब्बाल में मातम पसर गया।
19 और 21 साल के थे मृतक
विधानसभा हलका तरनतारन के कस्बा झब्बाल निवासी राम नारायण ने बताया कि उसके दो बेटे राज कुमार (19), मंतोश कुमार (21) पीओपी का काम करते थे। गांव भुच्चर कलां में नए बने मकान की पीओपी करने का काम मिला। मकान मालिक ने कहा कि उनके घर में समागम है। इस लिए काम जल्द निपटाया जाए।
राज कुमार व मंतोश कुमार गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार होकर काम करने चले गए। रात को करीब दस बजे दोनों सगे भाई अपनी बाइक पर सवार होकर झब्बाल के लिए रवाना हुए।
रास्ते में गांव गग्गोबुआ स्थित ड्रेन की पुली के साथ उनकी बाइक टकरा गई। हादसे दौरान दोनों सगे भाई सिर के बल सड़क पर गिरे। जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों ने हेलमेट नहीं पहने थे।
जांच में जुटी पुलिस
उक्त भाइयों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया। जिला परिषद के पूर्व सदस्य मनीश कुमार मोनू चीमा, पूर्व चेयरमैन हरवंत सिंह झब्बाल, सरपंच रमन झब्बाल, रंजीत सिंह राणा गंडीविंड, विक्रम सिंह ढिल्लों ने परिवार से हमदर्दी जताई।डिविजन तरनतारन के डीएसपी कमलमीत सिंह ने बताया कि थाना झब्बाल के प्रभारी प्रमजीत सिंह विरदी मौके पर पहुंचे व मामले की जांच शुरू की।यह भी पढ़ें- Punjab News: रेलवे स्टेशन के गोदाम और झुग्गियों में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख; मौके पर दमकल की गाड़ियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।