Move to Jagran APP

Tran Taran Crime: शादि के दौरान जम कर चलाई दुनाली, जीजा के पेट के आरपार हुई गोली, हुई मौत

गन कल्चर पर काबू पाने के लिए भले ही सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे है परंतु विवाह समागम में अभी भी गन कल्चर भारू है। मंगलवार की रात को सीमावर्ती गांव झुग्गियां कालू में विवाह समागम दौरान दूल्हे के मौसेरे भाई द्वारा शराब पीकर गोलियां चलाई गई।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 15 Feb 2023 03:02 PM (IST)
Hero Image
शादि के दौरान जैम कर चलाई दुनाली, जीजा के पेट के आरपार हुई गोली
तरनतारन, जागरण संवाददाता :  गन कल्चर पर काबू पाने के लिए भले ही सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे है, परंतु विवाह समागम में अभी भी गन कल्चर भारू है। मंगलवार की रात को सीमावर्ती गांव झुग्गियां कालू में विवाह समागम दौरान दूल्हे के मौसेरे भाई द्वारा शराब पीकर गोलियां चलाई गई।

पेट में गोली लगने से दूल्हे के जीजा गुरदित्त सिंह (34) निवासी नौशहरा पन्नुआ की मौत हो गई। पुलिस ने थाना सदर पट्टी में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

छुट्टी पर आया सैनिक पिता की डबल बैरल राइफल लाया था साथ 

थाना सदर पट्टी के गांव झुग्गियां कालू के पूर्व सरपंच चानण सिंह के बेटे धर्म सिंह का मंगलवार को विवाह था। धर्म सिंह के मौसेरे भाई अमरजीत सिंह उर्फ रवि निवासी मोगा भी अपने परिवार समेत विवाह में शामिल होने के लिए आया था। अमरजीत सिंह रवि सेना में हवलदार है, जिसकी ड्यूटी दिल्ली में है। छुट्टी पर आया सैनिक अमरजीत सिंह रवि अपने पिता की डबल बैरल राइफल साथ लाया था।

गुरदित्त सिंह के पेट से आर पार हुई गोली 

मंगलवार की रात को घर में डीजे पर भंगड़ा डाला जा रहा था। जिस दौरान सैनिक अमरजीत सिंह रवि अपने पिता की लाइसेंस शुदा डबल बैरल राइफल से हवाई फायर करने लगा। दुल्हे धर्म सिंह के पिता पूर्व सरपंच चानण सिंह ने उसे गोलियां चलाने से मना किया।

जिस दौरान चानण सिंह का दामाद गुरदित्त सिंह पुत्र नछत्तर सिंह (34) निवासी नौशहरा पन्नुआ ने यह कहते गोलियां चलाने से रोका कि हवाई फायर करना कानून तौर पर अपराध है। जिस दौरान डबल बैरल राइफल से आरोपित ने रवि ने गोलियां चलानी बंद नहीं की और एक गोली गुरदित्त सिंह के पेट से आर पार हो गई।

डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया 

लहु-लुहान हुए गुरदित्त सिंह को निजी अस्पताल लेजाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित किया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सदर पट्टी के प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह व चौकी इंचार्ज एएसआइ कृपाल सिंह मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया।

सिविल अस्पताल पट्टी से बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि छुट्टी पर आए सैनिक अमरजीत सिंह रवि निवासी मोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि आरोपित अभी फरार है

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।