बीकानेर में चाय की दुकान पर हुई कहासुनी के बाद युवक की हत्या, गर्दन और सीने पर चाकू से किए कई वार
राजस्थान के बीकानेर शहर में एक युवक की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। चाय की दुकान पर बैठे चार लोगों ने अचानक एक युवक पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह घटना बीकानेर के गोल मार्केट में एक चाय की दुकान की गुरुवार रात 11 बजे की है।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 11 Aug 2023 08:53 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के बीकानेर शहर में एक युवक की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। चाय की दुकान पर बैठे चार लोगों ने अचानक एक युवक पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना बीकानेर के गोल मार्केट में एक चाय की दुकान की गुरुवार रात 11 बजे की है।
हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है। उधर युवक की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। शुक्रवार को मृतक युवक के स्वजनों ने पहले तो अस्पताल से शव लेने से इनकार कर दिया। बाद में पुलिस की समझाइश के बाद शव लेने को तैयार हुए। जानकारी के अनुसार, यह वारदात पुराने विवाद के कारण हुई है।
पहले से चल रहा था विवाद
गंगाशहर निवासी यश ओझा और उसके साथी प्रियांशु का पहले से कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। गुरुवार रात यश और प्रियांशु चाय की दुकान पर पहुंचे थे। दुकान के सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहा है कि वहां पहले से चार लोग बैठे थे। चारों लोगों की यश ओझा व प्रियांशु के साथ बातचीत हुई और फिर विवाद बढ़ गया।चाकू से दो लोगों ने किया गर्दन पर वार
इस दौरान अचानक चार में से दो लोगों ने यश और प्रियांशु पर चाकू से हमला कर दिया। यश की गर्दन और सीने पर चाकू से पांच वार किए, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। प्रियांशु के भी चोट लगी है।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी दोनों को अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान यश की रास्ते में ही मौत हो गई। प्रियांशु की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस उप अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।