'आतंकी घटना पर बालाकोट और उरी जैसा जवाब', जयशंकर ने सीमापार आतंकवाद पर की खुलकर बात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को बीकानेर में आतंकवाद के विषय पर खुलकर बात की। उन्होंने पाकिस्तान पर परोक्ष हमला किया। उन्होंने कहा कि कहा कि सीमावर्ती जिला होने की वजह से यहां पर सुरक्षा का मुद्दा हर नागरिक के मन में है। पहले भारत सीमापार से आतंकवाद को सहन करता था वो जमाना अब खत्म हो गया। 26/11 को मुंबई में जो हुआ...
विदेश मंत्री ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, राजस्थान के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल बीजेपी में शामिलकिसी भी आतंकवादी हमले पर हमारा जवाब बालाकोट और उरी का रहा है। यह खाली एक सीमा पर नहीं है। उत्तरी सीमा पर अगर पड़ोसी फौज कोई दबाव देने की कोशिश करता है, तो हमारी फोर्स उसका सामना कर रही है।
#WATCH | Bikaner, Rajasthan: EAM Dr S Jaishankar says, "...Earlier, India used to tolerate terrorism from across the border. That time is over now. What happened in Mumbai on 26/11 -never happened in the country under PM Modi...Our response to any terrorist attack is that of… pic.twitter.com/5KWQxXHbvm
— ANI (@ANI) April 10, 2024