Move to Jagran APP

BSF के जवानों ने बीकानेर की तपती रेत में सेंका पापड़, असम के CM सरमा ने वीडियो शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। तेज गर्मी और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। इस बीच पीटीआई की एक वीडियो में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को गर्म तपती रेत पर पापड़ सेंकते हुए देखा गया। रेत इतनी गर्म थी कि पापड़ महज कुछ सेंकड में ही पक गया।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Wed, 22 May 2024 02:54 PM (IST)
Hero Image
BSF के जवानों ने रेगिस्तान की तपती रेत में सेंका पापड़ (Image: Agency)
पीटीआई, बीकानेर। Rajasthan Weather: राजस्थान में इस समय चिलमिलाती गर्मी पड़ रही है। बीकानेर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस भीषण गर्मी के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान का वीडियो सामने आया है।

पीटीआई की वीडियो के अनुसार, बीएसएफ सेना तपती गर्म रेत में पापड़ सेंकते हुए नजर आ रहे है। यह रेत इतनी गर्म है कि पापड़ महज कुछ ही सेंकड में सिक जाती है। सेना के जवान पापड़ को तोड़ते हुए भी नजर आ रहे है।

असम के सीएम ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा शर्मा ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया X पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा, 'राजस्थान के रेगिस्तान का यह वीडियो देखकर मेरे मन में हमारे जवानों के प्रति अपार सम्मान और कृतज्ञता की भावना उत्पन्न हो गई है, जो ऐसी असाधारण परिस्थितियों में भी हमें सुरक्षित रखते हैं।'

राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी

बता दें कि राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। तेज गर्मी और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। बुधवार को पाकिस्तान सीमा के निकट जैसलमेर जिले में स्थित बीएसएफ की सीमा चौकियों पर दोपहर में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया 

यहां का तापमान 45 डिग्री से ऊपर

प्रदेश में झुंझुनूं जिले के पिलानी में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर संभागीय आयुक्तों,जिला कलक्टरों,उपखंड अधिकारियों,जलदाय,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। 

बिजली कंपनियों के अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं। चिकित्सकों एवं नर्सिंगकर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक रूप से अस्पतालों के रहने के लिए कहा गया है। सरकार के निर्देश पर सभी स्थानीय निकायों की ओर से शहरों में छिड़काव कर लोगों को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: शराब माफियाओं ने की वंचित युवक की हत्या, छत से उल्टा लटका कर डंडों और लोहे की सरिए से की थी मारपीट

यह भी पढ़ें: Rajasthan: मूक बधिर नाबालिग की दुष्कर्म और जलाने के दस दिन बाद अस्पताल में मौत, कांग्रेस ने भाजपा की सरकार पर साधा निशाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।