Rajasthan News: मौसी और भांजी से 1 महीने तक सामुहिक दुष्कर्म, केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
महिला थाने के सीआई अरविंद भारद्वाज के मुताबिक 18 साल की पीड़ित युवती के पिता ने बतायाकि कि वो अपने ससुराल में रहता है। उसकी एक 18 साल की बेटी और 21 साल की साली है। सरदारशहर के रहने वाले पवन कुमार धाणक की गांव में ही रिश्तेदारी है। पवन अक्सर गांव में आता था जिसके चलते साली की उसके साथ जान पहचान हो गई थी।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 03 Aug 2023 01:05 PM (IST)
राजस्थान, ऑनलाइन डेस्क। राजस्थान के चूरु जिले में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मौसी और भांजी से एक महीने तक गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। जिले के महिला थाने में मौसी-भांजी के साथ दुष्कर्म करने का केस दर्ज किया गया है। पीड़ित युवती के पिता ने दो युवकों के खिलाफ थाने में अपहरण करके गैंगरेप करने का केस दर्ज करवाया है।
महिला थाने के सीआई अरविंद भारद्वाज के मुताबिक, 18 साल की पीड़ित युवती के पिता ने तहरीर दी कि वो अपने ससुराल में टिका हुआ है। पिता ने बताया कि उसकी एक 18 साल की बेटी और 21 साल की साली है। सरदारशहर के रहने वाले पवन कुमार धाणक की गांव में ही रिश्तेदारी है। पवन अक्सर गांव में आता था, जिसके चलते साली की उसके साथ जान पहचान हो गई थी।
आरोपी और साली की होने लगी फोन पर बात
युवती के पिता ने आगे बताया कि पवन और उसकी साली की फोन पर बात होने लगी, बाद में साली को मालूम हुआ कि पवन कुमार पहले से ही शादीशुदा है। इसके बाज साली ने पवन से बातचीत करना बंद कर दिया।
साली के पवन से बातचीत बंद करने के बाद से ही उसे युवक ने डराना धमकाना शुरू कर दिया। पिछले महीने 18 जून को पवन ने साली को गांव के बाहर जोहड़ के पास मिलने बुलाया, लेकिन साली ने मिलने से मना कर दिया तो उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दे दी जिससे युवती डर गई।
भांजी को साथ लेकर रात में जोहड़ में मिलने गई मौसी
इसके बाद साली अपनी 18 साल की भांजी को साथ लेकर रात में गांव के जोहड़ में पवन से मिलने गई। वहां पवन पहले से ही चूरू के खुडी निवासी विक्रम के साथ मौजूद था। तहरीर में पिता ने बताया है कि पवन और विक्रम ने मेरी बेटी और साली के साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान उन्होंने दोनों की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।