Move to Jagran APP

'मुझ पर खरगे की हत्या का आरोप', कांग्रेस के लोग कुछ भी कर सकते हैं,' बरी होने पर बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलवार

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को 6 साल बाद कोर्ट ने बरी कर दिया। अब इसके बाद मदन दिलावर का बयान सामने आया है उन्होंने कहा मैं सिर्फ एक मामले में बरी नहीं हुआ हूं मैं दर्जनों मामलों में बरी हुआ हूं और आगे भी बरी होंगा। मैं ये सब इसलिए कह रहा हूं क्योंकि सारे मामले कांग्रेसी राज्यों के हैं और वे कुछ भी कर सकते हैं।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 21 Oct 2024 04:13 PM (IST)
Hero Image
6 साल बाद बरी होने पर शिक्षा मंत्री का बयान
एएनआई, बीकानेर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को 6 साल बाद कोर्ट ने बरी कर दिया। अब इसके बाद मदन दिलावर का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा, मैं सिर्फ एक मामले में बरी नहीं हुआ हूं, मैं दर्जनों मामलों में बरी हुआ हूं और आगे भी बरी होंगा। मैं ये सब इसलिए कह रहा हूं क्योंकि सारे मामले कांग्रेसी राज्यों के हैं और वे कुछ भी कर सकते हैं।

उन्होंने ये भी कहा, ''मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की हत्या मदन दिलावर ने की है, लेकिन आज वह पूरे देश में घूम रहे हैं, भाषण दे रहे हैं और कांग्रेस के लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेरे खिलाफ कई मामले झूठे हैं। कांग्रेस के लोग इतने नीच हैं कि वे अपने परिवार के मुखिया को भी मार देते हैं।''

कई लोगों ने दी प्रतिक्रिया

उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कहा, ''मैं आगे भी कई मामलों में बरी होता रहूंगा। उनके ये बयान उनकी कानूनी स्थिति में विश्वास का संकेत देती हैं, यह दर्शाता है कि वह अपने खिलाफ मामलों को निराधार मानते हैं।''

शिक्षा विभाग ने जारी की लिस्ट

बता दें कि राजस्थान में शिक्षा विभाग ने हाल ही में प्रिसिंपल, व्याख्याता, और तृतीय श्रेणी की तबादला लिस्ट जारी की थी। इन तीनों लिस्ट को विभाग ने तीन घंटे के अन्दर ही निरस्त कर दिया गया था। जिसे लेकर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने पहली बार बयान दिया है।

शिक्षामंत्री मदन दिलावर से शिक्षकों की तबादला सूची वापिस करने की बात कही गई, जिस पर उन्होंने कहा कि ‘कभी-कभी संशोधन करना पड़ता है, कभी आगे तो कभी पीछे बढ़ना पड़ता है, यह एक प्रक्रिया है। विभाग तय करता है कि किस स्थान पर किसे काम में लेना है। साथ ही तृतीय श्रेणी के तबादलों को लेकर दिलावर ने ये भी कहा कि ‘शिक्षा विभाग में उपचुनावों से पहले कोई ट्रांसफर नहीं होगा।'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।