बीकानेर में भारत और सऊदी अरब के बीच सोमवार से होगा युद्धाभ्यास, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगा बढ़ावा
राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में भारत और सऊदी अरब की सेना के जवान युद्धाभ्यास करेंगे इस दौरान दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे को अपने आधुनिक हथियारों के बारे में जानकारी देंगे। सेना के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि भारत और सऊदी अरब के बीच मैकनाइज्ड इन्फेंट्री पर आधारित संयुक्त युद्धाभ्यास का प्रथम संस्करण 29 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होगा।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में भारत और सऊदी अरब की सेना के जवान युद्धाभ्यास करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे को अपने आधुनिक हथियारों के बारे में जानकारी देंगे।
प्रथम संस्करण 29 जनवरी से 10 फरवरी तक
सेना के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि भारत और सऊदी अरब के बीच मैकनाइज्ड इन्फेंट्री पर आधारित संयुक्त युद्धाभ्यास का प्रथम संस्करण 29 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होगा। युद्धाभ्यास रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हो सकते हैं शामिल
उधर, भारतीय वायुसेना 17 फरवरी को पाकिस्तान से सटे राजस्थान के जैसलमेर में वायुशक्ति अभ्यास के दौरान अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। इस अभ्यास में कुल 150 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मौके पर मौजूद रह सकते हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वायुशक्ति अभ्यास के समय मौजूद रहेंगे ।इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के चुने गए टारगेट पर फाइटर जेट 500 से लेकर 1000 किलो तक के बम गिराएंगे। अभ्यास के दौरान वास्तविक युद्ध जैसे हालात तैयार कर के आपरेशनफाइटर जेट राफेल सुपरसोनिक स्पीड में उड़ान भरते दिखाई देगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।