Accident in Rajasthan: बीकानेर में बस व ट्रक की भिड़ंत में 13 की मौत,18 घायल
Accident in Rajasthan राजस्थान में बीकानेर के पास डूंगरपुर में एक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 18 Nov 2019 06:21 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जयपुर। Accident in Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई थी। बताया जाता है कि जान गंवाने वालों में 12 लोग बस में सवार यात्री थे। वहीं ट्रक चालक की भी मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार, बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे संख्या-11 पर जोधासर-झंझेऊ गांव के बीच सोमवार सुबह ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गई । इसमें 13 सवारियों की मौत हो गई। हादसे के बाद बस में आग लग गई, जिससे तीन सवारियां झुलस भी गई। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया । स्थानीय लोगों ने अपने ट्यूबवेल से पानी लाकर आग पर काबू पाया । स्थानीय लोगों की ही सूचना पर बीकानेर और श्रीडूंगरगढ़ से पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जिला कलेक्टर मौके पर पहुचे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
बस में सवार कई लोग सीट और क्षतिग्रस्त हिस्से के बीच फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। बचाव कार्य में जुटे दो स्थानीय लोगों एवं एक पुलिसकर्मी को भी हल्की चोट आई है। ट्रक चालक भी झुलस गया,जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई । मृतकों में बस चालक भी शामिल है। मृतकों में दो खास बहने एक चचेरा भाई भी शामिल है । ये तीनों अपनी बड़ी बहन की शादी के लिए खरीददारी करने बीकानेर जा रहे थे ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुखमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की है । इसके साथ ही गहलोत ने जिला कलेक्टर से टेलीफोन पर बात कर बचाव कार्य की जानकारी ली।उन्होंने जिला कलेक्टर को पीडि़तों के परिजनों को आवश्यक सहायता राशि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं । जिला कलेक्टर ने बताया कि बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई । ट्रक चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
गौरतलब है कि लखासर इलाके में ही रविवार को एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठे सात लोगों को कुचल दिया था। ये सभी बस का इंतजार कर रहे थे। इस हादसे में एक बुजुर्ग, उसकी बेटी और दो नातियों की मौत हो गई। हादसे में कार चालक समेत तीन अन्य लोग भी घायल हुए। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार सामने से बाइक सवार आने के बाद अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद डाला। बीकानेर में ही पिछले सप्ताह एक और दुर्घटना में सात लोगों की मौत हुई थी।
सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौतराजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर सड़क मार्ग पर पचपदरा के भांडियावास गांव के पास एक सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, तीनों पेशे से व्यापारी थे। ये लोग नाकोड़ा मंदिर से दर्शन करके जोधपुर लौट रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई और कार में आग लग गयी आग लगते ही उसमें सवार इन तीनों लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।
बीकानेर में सड़क दुर्घटना, सात की मौतबीते दिनों बीकानेर के ही देशनोक इलाके में एक यात्री बस और बोलेरो जीप की जोरदार टक्कर में उसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे। घायलों में दो की हालत काफी गंभीर थी। सभी लोग रतनगढ़ के रहने वाले थे। ये बस बीकानेर से देशनोक की तरफ आ रही थी। मरने वालों में चार महिलाएं और तीन पुरुष थे। जीप ड्राइवर की पहचान हो पाई है। ड्राइवर सीकर का रहने वाला था उसका नाम श्रवण कुमार था। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिनमें से कुछ की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।