Move to Jagran APP

Kota: 3 साल की बच्ची को यहां-वहां ढूंढते रहे माता-पिता, 2 घंटे बाद कार में झांका तो उड़ गए होश…

राजस्थान के कोटा में एक तीन साल की बच्ची की कार में बंद होने के कारण दम घुटने से मौत हो गई। बच्ची के माता पिता एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। लेकिन बच्ची कार में ही रह गई और घटना की जानकारी काफी देर बाद सामने आई। तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Thu, 16 May 2024 01:29 PM (IST)
Hero Image
कोटा में 3 साल की बच्ची की मौत
पीटीआई, कोटा (राजस्थान)। राजस्थान के कोटा में एक तीन वर्षीय लड़की की एक बंद कार में दम घुटने से मौत हो गई। बता दें कि बच्ची के माता-पिता कोटा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इस घटना की जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।

पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार शाम को हुई। उन्होंने पीड़िता की पहचान गोरविका नगर के रूप में की।

खतोली पुलिस स्टेशन के SHO बन्ना लाल ने कहा, पीड़िता के पिता प्रदीप नागर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ जोरावरपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जैसे ही परिवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा, मां और उसकी बड़ी बेटी कार से बाहर आईं और प्रदीप वाहन पार्क करने चला गया।

SHO ने कहा, यह मानते हुए कि गोर्विका अपनी मां के साथ कार्यक्रम स्थल के अंदर गई थी, प्रदीप ने कार को लॉक किया और समारोह में भाग लेने के लिए चला गया। करीब दो घंटे तक दोनों माता-पिता अलग-अलग ग्रुप में शामिल होते रहे।

उन्होंने कहा, जब वे मिले और एक-दूसरे से गोर्विका के बारे में पूछा, तो उन्हें एहसास हुआ कि वह उनमें से किसी के साथ नहीं थी और उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी।

लाल ने कहा, उन्होंने उसे कार की पिछली सीट पर बेहोश पाया और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि माता-पिता ने शव परीक्षण कराने और पुलिस मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: प्रियंका गांधी का बड़ा एलान, कहा- सरकार बनी तो हर महीने महिलाओं को देंगे 8500 रुपये

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: चेन्नई-त्रिची नेशनल हाईवे पर बस और लॉरी की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 15 घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।