Move to Jagran APP

Rajasthan News: राजस्थान में 37 हजार शिक्षकों का होगा समायोजन, छात्रों को भी होगा लाभ

राजस्थान में 37 हजार शिक्षकों का खाली पदों पर समायोजन किया जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसले से शिक्षकों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन बच्चों को भी फायदा होगा जहां शिक्षकों की कमी से स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ सप्ताह के अंदर ही शिक्षकों के समायोजन का काम पूरा कर लिया जाएगा।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 12 Aug 2024 09:47 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान में 37 हजार शिक्षकों का होगा समायोजन। फाइल फोटो।
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में 37 हजार शिक्षकों का खाली पदों पर समायोजन किया जाएगा। दरअसल, ये वह शिक्षक हैं, जो स्कूल क्रमोन्नत होने और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन होने के बाद स्कूलों में अतिरिक्त हो गए थे। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पिछले दिनों ऐसे शिक्षकों का समायोजित करने के आदेश दिए थे।

राज्य सरकार के फैसले से छात्रों को होगा लाभ

शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद ऐसे शिक्षकों की जानकारी जुटाई गई तो पता चला की पूरे राज्य में ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 37 हजार है। इनमें 2277 द्वितीय श्रेणी, 24 हजार तृतीय श्रेणी शामिल हैं। वहीं, राज्य सरकार के इस फैसले के बाद स्कूलों में छात्रों को लाभ मिलेगा और शिक्षकों के नहीं होने के कारण जिन स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है, वहां पर बेहतर पढ़ाई हो सकेगी।

अधिकारियों ने क्या कहा?

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ सप्ताह के अंदर ही शिक्षकों के समायोजन का काम पूरा कर लिया जाएगा। मालूम हो कि ऐसे शिक्षक काम कहीं और कर रहे हैं और वेतन किसी अन्य स्कूल से ले रहे हैं। वहीं, राजस्थान शिक्षक संघ रेस्टा के जिला संरक्षक गजराज सिंह मोठपुर ने इस मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इन समायोजन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः

शेख हसीना ने क्यों खोया सेना का समर्थन? जनरलों ने आदेश मानने से किया था इनकार; बांग्लादेश में तख्तापलट की इनसाइड स्टोरी

Bangladesh Crisis: भारत में कब तक रहेंगी शेख हसीना? बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से धीरे-धीरे बढ़ रही बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।