राजस्थान की रोडवेज बस में गड़बड़ झाला, बैठे थे 51 यात्री... जांच में 46 यात्री बिना टिकट मिले
कोटा डिपो की उड़न दस्ता टीम ने एक बस में कुल 46 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा। मगर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। उनका कहना है कि वह पहले ही परिचालक को टिकट का भुगतान कर चुके हैं। बस में कुल 51 यात्री सवार थे। यह बस झालावाड़ डिपो की थी। बताया जा रहा है कि झालावाड़ डिपो की एक बस पहले भी पकड़ी जा चुकी है।
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान की एक रोडवेज बस में बड़ा गड़बड़ झाला सामने आया है। बस में कुल 51 यात्री बैठे थे। मगर इनमें से 46 बिना टिकट के ही सुहाने सफर का मजा उठा रहे थे। महज पांच यात्रियों के पास टिकट थी। यह खुलासा तब हुआ जब बीच रास्ते में उड़न दस्ते ने बस का औचक निरीक्षण किया। मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। यह बस झालावाड़ डिपो की है और जयपुर से लौट रही थी।
अनुबंध पर चल रही थी बस, कोटा की टीम ने की कार्रवाई
कोटा की उड़न दस्ता टीम ने बस को रुकवा कर औचक जांच की तो 46 यात्रियों के पास टिकट नहीं मिली। जब अधिकारियों ने जुर्माना लगाने की बात कही तो यात्री बिफर पड़े। यात्रियों का कहना है कि वह पहले ही परिचालक को भुगतान कर चुके हैं। बस अनुबंध पर चल रही थी।
जानकारी के मुताबिक झालावाड रोजवेज डिपो में लंबे समय से राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। उस बस के सभी यात्री बिना टिकट थे। कहा जा रहा है कि अधिकारियों की मिलीभगत से घपलेबाजी का पूरा खेल चल रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि डिपो के अधिकारी शिकायत मिलने पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। मगर उड़नदस्ते की जांच में झालावाड़ डिपो की पूरी पोल खुल गई है।
बस चालक के खिलाफ एक्शन
कोटा रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक अजय कुमार ने कहा कि हमारी टीम सभी बसों की औचक जांच करने में जुटी थी। गुरुवार की रात को झालावाड़ डिपो की बस को रोका गया। जांच में टीम को कुल 46 यात्री बिना टिकट के मिले। बस में कुल 51 यात्री सवार थे। जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि बस अनुबंध के आधार पर चलाई जा रही थी। टीम ने बस चालक के खिलाफ नकारात्मक रिमार्क किया है। उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त की जाएगी। वह अनुबंध के आधार पर बस भी नहीं चला पाएगा।
यात्रियों ने किया हंगामा
उधर, बस के यात्रियों का कहना है कि उन्होंने पहले ही टिकट का भुगतान कर दिया था। जब उड़न दस्ता टीम 10 गुना जुर्माना वसूलने की बात कहने लगी तो सभी ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में जांच टीम बस से नीचे उतर आई।यह भी पढ़ें: 'BJP को वोट दिया तो...', चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल ने जनता को चेताया; कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: मणिपुर में मंत्री ने घर के चारों ओर लगवाई कांटेदार बाड़, सुरक्षाकर्मियों के लिए बनाए बंकर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।